तेंदूखेड़ा के ग्राम झलौन की गौशाला मे पाई गई कई अनमित्याऐ, कुछ गौशाला के निर्माण पड़े अधूरे, भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

गौशाला की अव्यवस्था को ठीक कराने जनपद सीईओ ने दिया आश्वासन

0
228

दमोह (kundeshwartimes) जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय को भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौंपा ज्ञापन संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ सुजान सिंह जी ने बताया कि

मुख्यमंत्री गौशाला का निर्माण किया जा रहा है जिसका संचालन जय माल बाबा स्व सहायता समूह झलोन द्वारा किया जा रहा है गौशाला में अधूरे निर्माण कार्य हैं जैसे भुसा गोदाम का छप्पर अव्यवस्थित एवं टूटा हुआ है जिससे भूसा भंडारा में समस्याएं आ रही हैं एवं पानी हेतु शासन द्वारा जो बोर करवाया गया है उसमें पानी नहीं है
शासन द्वारा बनाया गया चरागाह निर्माण भी अधूरा पड़ा है गौशाला में मुख्य द्वार लगाया ही नहीं गया तथा अंदर से जो गेट लगे हैं वह क्षतिग्रस्त लगे हैं शासन की जो महत्वपूर्ण योजना और गौ माता को गौशाला में रखा जाए ताकि उसकी सेवा कर सकें और गौशाला में किसी भी प्रकार की कमी ना आए इसीलिए उसकी कमेटी बनाकर और समूह संचालक द्वारा चलाई जाती है लेकिन समूह संचालक की मनमानी के चलते कई ऐसी गड़बड़ी पाई जा रही जिसकी जांच की जाए और समूह संचालक पर भी कार्रवाई की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here