मजौना पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच,अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत अनुराग मोदी ने उप सरपंच की शिकायत पर गठित की जांच टीम।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
223

एक सप्ताह में देनी होगी जांच रिपोर्ट,कई घोटाले हो सकते हैं उजागर

देवसर(kundeshwartimes) जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत मजौना में पिछले लंबे अरसे से चल रहे निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायत होने के बाद इन दिनों अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी देवसर जनपद सीईओ अनुराग मोदी ने उप सरपंच अनुराग द्विवेदी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने के लिए टीम गठित किया है, जनपद पंचायत देवसर की तीन सदस्यीय टीम पूरे पंचायत की जांच करेगी तथा जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन सब की गहन पड़ताल के बाद 1 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपना होगा, माना जा रहा है यदि निष्पक्ष जांच हुई तो कई खुलासे सामने आएंगे क्योंकि बताते हैं कि पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों में जमकर घोटाला हुआ है कई कार्य तो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गए हैं जो कार्य हुए भी हैं उनमें जमकर गुणवत्ता की चोरी की गई है फर्जी मजदूरी का भुगतान भी जमकर हुआ है फिलहाल कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं जिनकी जांच चल रही है

तीन सदस्यीय टीम करेगी जांच

मजौना पंचायत की जांच जनपद पंचायत देवसर की तीन सदस्यीय टीम करेगी, टीम में उपयंत्री धर्मेंद्र सरियाम,प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी तथा सहायक लेखा अधिकारी मनरेगा राम कुमार गुप्ता शामिल हैं,जांच टीम को एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपना होगा

निष्पक्ष जांच हुई तो होंगे कई खुलासे

मजौना उपसरपंच अनुराग द्विवेदी सहित कई ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि पंचायत में पिछले कुछ अर्से से जमकर घोटाले हुए हैं यदि जांच टीम ने निष्पक्ष जांच किया तो दावा किया जा रहा है कि कई घोटाले उजागर होंगे, बताया जाता है कि मजौना पंचायत में आदिवासी सरपंच होने का फायदा कुछ गांव के लोग उठाते हुए पंचायत की बागडोर अपने हाथ में लेकर जमकर भ्रष्टाचार किए हैं , फिलहाल जांच शुरू होते ही पंचायत में घोटाला करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here