दमोह/जबेरा(kundeshwartimes) भारतीय स्टेट बैंक जबेरा से शिकायतकर्ता सावित्री बाई नामदेव के नाम से एक लाख रुपये की लोन सुमन समूह द्वारा कथित फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले जाने की शिकायत एवम प्रकरण पर समुचित कार्यवाही हेतु आजीविका मिशन के राज्य कार्यालय भोपाल के आदेश पर एक तीन सदस्यीय जिला स्तर की कमेटी गठित की है जिसे बैंक एवम आजीविका मिशन तथा समूह के खिलाफ की गई शिकायत की जांच कर 10 जून तक अपना प्रतिवेदन सौपना है ।
जांच कमेटी में तिनेंद्र अहिरवार जिला प्रबन्धक सूक्ष्म वित्त , मिथलेश सिंह लघु उधमिता विकास एवम विकास खण्ड नोडल अधिकारी तथा जितेंद्र नेमा सहायक जिला प्रबन्धक वित्त शामिल है। ज्ञात हो कि जबेरा सहित दमोह जिले के विभिन्न ब्लॉक में स्वसहायता समूहों के नाम पर बड़े स्तर पर फर्जीवाडा करते हुए करोड़ो रूपये की राशि का लोन विभिन्न बैंकों से आहरित किया गया है इसमें यह बात सामने आई है कि कई समूहों ने कई महिलाओं को उनसे बगैर सहमति एवम बताए तथा उनके हस्ताक्षर लिए बगैर स्वयं से हस्ताक्षर करके समूह गठित करके उसकी गतिविधि संचालित कर रहे है तथा उनके नामो का दुरुपयोग करके लाखो रुपये के फर्जी कार्य दिखाकर शासन से मदद लेकर शासन की ही योजनाओं को पलीता लगा रहे है इनकी वास्तविक जांच होने पर सच सामने आएगा। वही कई अन्य शिकायतकर्ता सामने आये है जिन्होंने भी इस प्रकार की शिकायत करने की बात कही है और कहा है कि सही जांच न होने पर वह न्यायालय की शरण लेने मजबूर होंगे।