अजयगढ़(kundeshwartimes) पन्ना जिले के सीमावर्ती कटनी के बिजयरघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र व मां सारदा की पावन धरा के समीप रामराजा पर्वत पर श्री हरिहर तीर्थ के निर्माण का भूमि पूजन 12 जून को देश के प्रमुख संत समाज की विशेष मौजूदगी में किया जा रहा है। बिजयराघवगढ़ के धर्म परायण विधायक संजय सतेन्द्र पाठक ने अजयगढ़ छेत्र वासियों से अलौकिक श्री हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन में शामिल होने की विनय की है। श्री हरिहर तीर्थ में विश्व की सबसे ऊंची भगवान् परशुराम जी 108 फुट की अष्टधातु की प्रतिमा, भारत माता मंदिर, अयोध्या में बन रहे प्रभू श्री राम लला का मंदिर छोटे स्वरूप में, चारो धाम के सभी मंदिरो का निर्माण, जिसमे 12 ज्योतिर्लिंग, मा दुर्गा के नो स्वरूप के दर्शन , भगवान् बिस्नू के दशावतार के दर्शन, देवों के देव महादेव जी का मंदिर, भक्त निषादराज जी का मंदिर, माता सबरी का मंदिर, संत कुटी, संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना, संस्कृत पाठशाला एवं छात्रावास, कर्मकांड हेतु वेद विद्यालय कासी की तरह, रोपवे निर्माण, लाइट साउंड सो, रुद्राक्ष बन, चंदन वन, तुलसी बन,जैसे महान कार्य प्रस्तावित है। श्री हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन के पावन अवसर पर भागीदार बनने, प्रत्यक्षदर्सी बनने, एवं पुण्य लाभ प्राप्त करने हेतु अजयगढ़ क्षेत्र से हजारों लोग 12 जून को शामिल होंगे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उतराधिकारी परिसद के अध्यक्ष एवं ब्रम्ह विद्या मिसन के संयोजक श्रीराम पाठक, रामेश्वर खरे, गोपाल स्वरूप तिवारी, इंद्रपाल शुक्ला, रमाशंकर द्ववेदी, जगदीश पाठक, ब्रजबिहारी दुबे, नीरज रावत, योगेंद्र ढूरिया, अमृतपाल सिंह, नीरज कुरेले, विशाल लोधी, पप्पू तिवारी, बालक राम सिंह, जयराम पाठक, इंदल पाठक, राजा पाठक, सुरेश गुप्ता, दीपक तिवारी, मनु गौतम ने समस्त जिले एवं क्षेत्र वासियों से श्री हरिहर तीर्थ के भूमि पूजन के इस महान सुभ कार्य में सामिल होने हेतु अपील करते हुए गांव गांव आमंत्रण दिया जा रहा है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उतराधिकारी श्रीराम पाठक ने बताया हमारे जिले के समीप श्री हरिहर तीर्थ की स्थापना हम सब के लिए बड़े ही गर्व की बात है।