पवन धर के सघन जन संपर्क से सियासी फिजाओं में बढ़ी सरगर्मी सिहावल विधानसभा क्षेत्र से उतरेंगे चुनावी रणभूमि में,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी

0
180

भाजपा से कर रहे टिकट की दावेदारी,देवसर में पत्रकारों से हुए रूबरू

सिंगरौली(kundeshwartimes) विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है सियासत का रंग बदलता जा है,खासतौर से सिहावल विधानसभा क्षेत्र में एक ओर क्षेत्रीय नेता टिकट की दावेदारी करना प्रारंभ कर दिए हैं वहीं बड़ी पार्टियों के शीर्ष नेता भी इस सीट को लेकर सबसे ज्यादा मंथन करना शुरू कर दिए हैं क्योंकि इस सीट पर पिछले एक दशक से कांग्रेस पार्टी का कब्जा है,तथा इस बार भाजपा हर हाल में इस सीट पर विजय श्री हासिल करना चाहेगी,ऐसी स्थिति में निश्चित रूप से जिताऊ प्रत्यासी को टिकट दिया जा सकता है,अब देखने वाली बात यह होगी कि भाजपा किसे टिकट देती है,वैसे यहां भाजपा की ओर से टिकट की दावेदारी पेश करने वालों की लिस्ट बड़ी लंबी है,करीब एक दर्जन के आसपास नेता बल्लभ भवन जाने का ख्वाब देख रहे हैं लेकिन इनमें से कुछ देवदार सघन जन संपर्क भी बढ़ा दिए हैं प्रमुख रूप से युवा नेता पवन धर द्विवेदी जिस तरह से लगातार जन संपर्क कर रहे हैं ऐसे में सिहावल की सियासी फिजाओं में सरगर्मी बढ़ने लगी है,सुक्रवार को पवन धर द्विवेदी ने देवसर के जियावन में एक होटल में पत्रकारों से रूबरू हुए,तथा चुनाव लडने की मंशा के बारे में विस्तार से चर्चा किए ,उन्होंने कहा कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव लडने का प्रबल इरादा है,यदि भारतीय जनता पार्टी मौका देती है तो निश्चित रूप से जनता की सेवा करूंगा,उन्होंने बताया की पिछले कई महीनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क किया जा रहा है तथा लोगों की तरह तरह की समस्यायों का निदान करने की कोशिश भी जारी है,आगे भी जनसेवा रूपी पुण्य का कार्य जारी रहेगा,फिलहाल पवन धर द्विवेदी के सघन जनसंपर्क से सिहावल की राजनीति में सरगर्मी बढ़ने लगी है,क्योंकि अभी तक अन्य दावेदार क्षेत्र में ज्यादा सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे लेकिन पवन धर यदि इसी तरह से लोगों के बीच अपनी पैठ जमाते रहे तो अन्य दावेदारों के लिए टिकट पाना निश्चित रूप मुश्किल हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here