10 हजार कि.मी. का सफर, 678 रथ और 211 बड़ी सभाएं, ऐसी रहेगी BJP की जन आशीर्वाद यात्रा,25 सितंबर को प्रधानमंत्री करेंगे समापन

0
286

भोपाल(kundeshwartimes)-  विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से चुनाव प्रचार से पूर्व ही लोगों के बीच पहुंचेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यात्रा की शुरुआत करेंगे। जबकि इसके समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।वीडी शर्मा ने बताया कि भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के माध्‍यम से जनकल्याण के कार्यों को प्रत्येक विधानसभा में जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। शर्मा के अनुसार भाजपा इस बार पांच जनआशीर्वाद यात्राएं निकालेगी।

25 सितंबर को होगा समापन

जन आशीवार्द यात्रा का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर किया जाएगा। समापन कार्यक्रम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा। जिसमें 10 लाख भाजपा कार्यकर्ता

मध्य प्रदेश में हर चुनाव में भाजपा नेतृत्व जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सरकार के जनकल्याण के कार्यों को प्रत्येक विधानसभा में जन-जन तक पहुंचाती है। इस वर्ष पांच जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी लेगी।

 -वीडी शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

18 दिन में 92 दिन का काम करने का अभिनव प्रयास ही जन आशीर्वाद यात्रा है और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से यह यात्राएं अपने सोपान तक पहुंचेगी, ऐसा मुझे विश्वास है।

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here