पुलिस चौकी निवास में लंबे अर्से से पदस्थ एएसआई लल्लू रैदास पर लग रहे गंभीर आरोप,क्षेत्र के लोगों ने कैमरे के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा एएसआई करते हैं प्रताड़ित।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
458

स्थानीय निवासी होने की वजह से बेवजह दिखाते हैं बर्दी का रौब

सिंगरौली(kundeshwartimes)- जिले के सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी निवास में लंबे अर्से से पदस्थ एएसआई लल्लू रैदास के ऊपर आसपास के लोगों ने गंभीर आरोप लगाया है,ग्राम वासियों ने बताया कि एएसआई पिछले लंबे अर्से से निवास चौकी में पदस्थ हैं इसी वजह से क्षेत्र के अवैध कारोबारियों से उनकी अच्छी खासी साठगांठ बन गई है,और क्षेत्र में लंबे अर्से से तरह तरह के अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।बताया गया कि शराब, गांजा,कोरेक्स सहित कई तरह के मादक पदार्थों का कारोबार खुलेआम चल रहा है।यह भी बताया गया कि महुआगांव निवासी संदीप साहू पिछले लंबे अर्से से इन सभी मादक पदार्थों का कारोबार कर रहा है।एएसआई का खुला संरक्षण मिलने की वजह से इस कारोबार में कोई व्यवधान भी उत्पन्न नही होता।फिलहाल गुरुवार को कई पत्रकारों के समक्ष क्षेत्र के तमाम लोगों ने निवास चौकी में पदस्थ ए एस आई लल्लू रैदास के ऊपर तरह तरह के कई गंभीर आरोप लगाया है।

एएसआई के ऊपर लग रहे ग्रामीणों से बेवजह मारपीट करने का आरोप

क्षेत्र के तमाम लोगों ने कैमरे के सामने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि एएसआई लल्लू रैदास बर्दी का रौब दिखाते हुए लोगों से बेवजह मारपीट करते रहते हैं,कुछ लोगों ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी की है,ग्राम पंचायत पोंडी निवासी मुनिलाल साकेत ने बताया कि पिछले दिनों मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर एएसआई ने बहुत ही बेरहमी से मारपीट की थी,मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आईं थीं,जिसका कई दिनों तक उपचार चलता रहा,अभी तक युवक स्वस्थ नहीं हुआ है इसी तरह से और भी कई मारपीट के मामले सामने आए।

नशा कारोबारी को संरक्षण देने का आरोप

महुआ गांव,पोंडी,तथा आसपास के कई लोगों ने बताया कि एएसआई लल्लू रैदास पिछले लंबे अर्से से अवैध कारोबारियों को खुला संरक्षण दे रहे हैं,लोगों ने बताया कि महुआ गांव निवासी संदीप साहू क्षेत्र का सबसे बड़ा नशा कारोबारी है,बताया गया कि यह शराब दुकान से शराब की खेप लेकर गांवों में पैकारी करता है।

संदीप साहू के प्रति एएसआई की मेहरबानी संदेह के घेरे में

जिस तरह से एएसआई लल्लू रैदास के उपर क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है ऐसे में निश्चित रूप से जांच का विषय है लेकिन नशा कारोबारी संदीप साहू को संरक्षण देने की बात जो सामने आ रही है इसमें भरोसा इसलिए किया जा सकता है क्योंकि बुधवार को महुआ गांव में एक जायसवाल परिवार से संदीप साहू का जमीनी सीमा विवाद का मामला चल रहा था स्थित सामान्य थी,लेकिन संदीप साहू के कहने पर एएसआई स्थल पर पहुंचे और जायसवाल परिवार के लोगों को जमकर फटकार लगाये,यही नहीं कुछ लोगों को उठाकर चौकी भी ले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एएसआई की संदीप साहू के प्रति मेहरबानी स्पष्ट दिख रही थी,ऐसे में संदेह पैदा होना स्वाभाविक है।

इनका कहना है

एएसआई लल्लू रैदास के संबंध में शिकायतें मिली हैं इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है

जितेंद्र सिंह भदौरिया
चौकी प्रभारी निवास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here