मांचागोरा डेम का पानी क्षेत्र में लाने की मांग कर रहे क्षेत्रवासी
हर्रई(kundeshwartimes)-जनपद पंचायत हर्रई अंतर्गत जनपद क्षेत्र क्रमांक सोलह अंतर्गत ग्राम रैयाराव, अहरवाड़ा, सुनडे सौंधी,लेडिया टोला, खमतरा, कचनरा,कोकन पिपरिया, सुखापुरा, पटी, भैंसा, पड़रभटा तथा क्षेत्र क्रमांक पंद्रह के ग्राम गुनगुच के लगभग दो सौ ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास के लिए पानी की व्यवस्था हेतु ग्राम रैयाराव में सामूहिक रूप से बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। विभिन्न ग्राम के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने सभी राजनीतिक दलों पर क्षेत्र के किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जन सामान्य की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। आदिवासी वर्ग के पास प्रचुर मात्रा में कृषि भूमि उपलब्ध है परंतु क्षेत्र में कोई जलाशय ना होने से पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं हो पाता एवं लोगों को अपने जीवन यापन के लिए पलायन तथा अन्यत्र रोजगार के लिए भटकना पड़ता है। विगत लंबे समय से क्षेत्र वासियों ने पानी की व्यवस्था हेतु मांग की है परंतु व्यवस्था के नाम पर केवल झुनझुना पकड़ा दिया जाता है। छिंदवाड़ा जिले के माचागोरा जलाशय का पानी प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित महाराष्ट्र में भेजा जा रहा है, क्यों न मांचागोरा का पानी नहर के माध्यम से इस क्षेत्र में पहुंचाया जाए एवं गरीब आदिवासियों को सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर उपलब्ध कराए जाएं। मांग पूरी न होने पर क्षेत्रवासियों ने एक सुर में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।