विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जियावन पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
505

सिंगरौली(kundeshwartimes)- जिले के थाना जियावन क्षेत्रान्तर्गत जियावन पुलिस व भारत-तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा बुधवार को फ्लैग मार्च किया गया,पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी के निर्देश पर थाना जियावन व भारत -तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों की संयुक्त कार्यवाही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने एवं असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना था उद्देश्य शहर में प्रमुख हिस्सों देवसर मुख्य बाजार से ईटार धनहा,झखरावल, हर्राविर्ती (माड़ी छांदा),खैराबड़ा,उमरहर व देवगवाँ,खड़ौरा से शाम पांच बजे तक गुजरा फ्लैग मार्च, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, मोरवा एवं देवसर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के.के पाण्डेय के मार्गदर्शन पर कस्बा के प्रमुख क्षेत्रों में जियावन पुलिस एवं भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है।

अपराधियों की खैर नहीं:थाना प्रभारी

इस दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र पाठक ने कहा कि शहर व कस्बा में अशांति फैलाने वाले बदमाश और अपराधी किस्म के लोगों पर पुलिस द्वारा निगरानी निरंतर की जा रही है क्योंकि समाज में शांति फैलाने वाले ऐसे व्यक्तियों को बिलकुल नहीं बख्शा जाएगा, आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी फैलाने वाले व्यक्तियों को भी कतई नहीं बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश है कि समाज के मतदाताओं से अपील कर कहा कि स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए समाज के मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक, निडर एवं भय मुक्त होकर मतदान करें।

फ्लैग मार्च देवसर मुख्य बाजार से प्रारंभ होकर कस्बा के प्रमुख हिस्सों ईटार धनहा,झखरावल, हर्राविर्ती (माड़ी छांदा),खैराबड़ा,उमरहर व देवगवाँ,खड़ौरा से होकर गुजरा। फ्लैग मार्च में जियावन थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र पाठक एवं भारत.तिब्बत सीमा पुलिस बल के कंपनी कमांडेंट अजय पाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण द्विवेदी,प्रधान आरक्षक आशीष द्विवेदी सहित जियावन थाना पुलिस व अतिरिक्त स्पेशल फोर्स के लगभग 100 से अधिक संख्या में पुलिसजवान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here