खलिहान में लगी आग फसल जलकर हुई राख कारण अज्ञात।। कुंडेश्वर टाइम्स के लिए विवेक विश्वकर्मा की रिपोर्ट

0
297

रीवा(kundeshwartimes)- प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊगंज जिले के नईगढ़ी विकासखंड अंतर्गत भीर ग्राम के निवासी किसान मनोज सिंह पिता सिद्ध गोपाल सिंह की धान की फसल काटकर खलिहान में रखी हुई थी अचानक गति दिवस रात्रि में अज्ञात कर्म से खलिहान में आग लग गई जिससे पूरी फसल जल का नष्ट हो गई और किसान मनोज सिंह के जीवकोपार्जन का सहारा उपस्थित ग्रामीणों के सामने भीषण आग में जलकर खाक हो । गया जब तक स्थानीय लोग दमकल को फोन लगाकर सूचना दे पाते तब तक पूरी धान की फसल जलकर नष्ट हो चुकी थी।

प्रशासन से मदद की उम्मीद

आपको बता दें कि किसान मनोज सिंह के धान की फसल में लगी आग जिसका कारण अभी अज्ञात है उसे फसल में किसान मनोज सिंह के लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई कर पाना तो संभव है परंतु इस संबंध में शासन प्रशासन से सर्वाधिक मदद की उम्मीद लगाई जा रही है देखना यह होगा कि मामले में पुलिस द्वारा विवेचना कर आज के कारण का पता लगा पानें में सफलता प्राप्त कर पाती है या फिर कारण ज्ञात ही रहेगा बहरहाल कारण जो भी हो कृषक मनोज सिंह के हुए इस सामायिक नुकसान पर शासन प्रशासन से आर्थिक मदद की मरहम की उम्मीद जरूर लगाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here