पुलिस ने अंधी हत्या का किया खुलासा, मिली बड़ी कामयाबी,10 हजार रूपये का ईनामी आरोपियो को किया गिरफ्तार।।कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
368

मऊगंज(kundeshwartimes)- पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन में शाहपुर पुलिस को खोड़वानी निवासी संतोष कोल की अन्धी हत्या का खुलाशा करने में बड़ी कामयाबी मिली है। जहां पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त बॉस और डंडे के साथ ही शव व कपड़ा जलाने में इस्तेमाल की गई पेट्रोल की बॉटल को बरामद करते हुए हत्या आरोपी मोहित साकेत उर्फ मुन्नू साकेत पिता रजनीश साकेत उम्र 28 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर जिला मऊगंज (म.प्र.), मुकेश साकेत पिता जगपत साकेत उम्र 35 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर,धर्मेन्द्र साकेत पिता हीरालाल साकेत उम्र 39 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर हाल रघुनाथगढ थाना हनुमना जिला मऊगंज,रंजीत साकेत पिता संजय साकेत उम्र 23 साल निवासी ब्रम्हागढ थाना शाहपुर जिला मऊगंज को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।

दो फरवरी को लापता हुआ था मृतक

दिनांक 09.02.24 को फरियादी शंकर कोल पिता जग्यलाल कोल निवासी खोडवानी थाना शाहपुर दिनांक 09.02.24 को घटना के सम्बंध में रिपोर्ट किया कि उसका चाचा संतोष कोल दिनांक 02.02.2024 से गुमे थे जिनकी तलाश हम लोग कर रहे थे दिनांक 09.02.2024 को वह और राजकुमार कोल अपने चाचा संतोष कोल की पता तलाश कर रहे थे जैसे ही ग्राम ब्रम्हागढ में रामाधार पंडित के खेत मे लगे ट्रान्सफार्मर के पास देखा तो उसके चाचा संतोष कोल निवासी खोडवानी की लाश सायकल कपडो के साथ पड़ी हुई है।
फरियादी की सूचना पर मर्ग क्रमांक 07/24 धारा 174 जा.फौ कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही व शव का पीएम पश्चात मर्ग जाँच पर अज्ञात आरोपी द्वारा संतोष कोल की हत्या कर शव को जला कर अधजली अवस्था मे ट्रान्सफार्मर के पास फेंकने पर धारा 302,201 ता.हि.का अपराध प्रमाणित होने पर दिनांक 21.02.24 को अपराध क्रमांक 49/24 धारा 302,201 ता.हि.का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

चोरी की नीयत से घर मे घुसा था मृतक पिटाई से हुई मौत

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार जैन ने अज्ञात आरोपियो की तलाश में टीम गठित की गई और दिनांक 22.02.24 को संदेही मोहित उर्फ मून्नु साकेत निवासी खोडवानी बगैरह से पूंछतांछ में उन्होंने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि घटना के समय सभी एक साथ मुकेश साकेत के घर मे जुआ खेल रहे थे उस समय अचानक चोर चोर की आवाज पर उर्मिला साकेत के घर के सामने जाकर संतोष कोल का गला दबाकर अखैनी व बांस के डण्डे से मारपीट कर हत्या कर दिया था। जिसके बाद शव को कमरे के अन्दर ले जाकर पेट्रोल डाकर जलाने के पश्चात कमरे मे शव को छिपाकर रख दिया था।
शव से बदबू आने पर दिनांक 8-9 फरवरी 24 की दरमियानी रात शव को साड़ी कम्बल मे लपेट कर पुरानी सायकल मे ले गये और खेत मे ट्रान्सफार्मर के नीचे घास मे फेक दिया था।

महत्वपूर्ण भूमिका

कार्यवाही में निरीक्षक गिरीश धुर्बे ,उपनिरी यूबी सिंह, उप.निरी बी. सी. विश्ववास ,सउनि अनन्त बिजय सिंह ,सउनि संतोष सिंह चौहान, आर.1103 निवास सिंह,आर.1223 विनीत कुमार पाण्डेय,आर.236 सुमित कुमार आरक्षक पवन मेडा आरक्षक शशिकान्त ,आर.909 दिवाकर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here