प्रेमिका से मिलने सलवार सूट पहनकर पहुंचा प्रेमी, मोहल्ले वालों ने कर दी पिटाई,मामला छिंदवाड़ा सोनपुर का

0
673

छिंदवाड़ा(kundeshwartimes)- शहर सोनपुर मल्टी वार्ड नंबर 24 में शनिवार शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब महिलाओं के शोर मचाने पर कॉलोनी वालों ने एक युवक को सलवार शूट पहने हुए पकड़ा। लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी।

उसकी चाल देखकर महिलाओं को शक हुआ

बताया गया है कि शाम करीब 5 बजे एक लड़की संदिग्ध अवस्था में मुंह बांधकर एक घर से निकल रही थी। उसकी चाल देखकर महिलाओं को शक हुआ। महिलाओं ने उसे पकड़ा और जैसे ही चेहरे से दुपट्टा हटाया तो सभी हैरान रह गईं और शोर मचाना शुरु कर दिया।

लोग जमा हो गए और युवक को पकड़कर जमकर पीटा

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सलवार शूट पहनकर युवक स्कूटी से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए आया था। वो मुंह में दुपट्टा बांधे हुए थे। जब वो गर्लफ्रेंड के घर से वापस जा रहा था तो उस पर शक हुआ और जब पकड़कर चेहरे से दुपट्टा हटाया गया तो शक सही निकला और सलवार शूट में लड़का निकला जिसकी जमकर पिटाई हुई।

प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका भी भागकर घर से बाहर आ गई

सलवार शूट में लड़के को पकड़ाते ही हंगामा मच गया। प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका भी भागकर घर से बाहर आ गई और पूरी बात बताकर प्रेमी को लोगों से बचाया। युवती की बात सुनकर लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ और उन्होंने दोनों को समझाईश देकर छोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here