अंधी हत्या मामले का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश,अवैध संबंध बनी हत्या की वजह,मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।भुवन बाबा कुशवाहा जिला ब्यूरो/गोपाल मालवीय की रिपोर्ट

0
591

छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव(कुंडेश्वर टाइम्स)
—ग्राम कोटवार के द्वारा थाना में सूचना दी गई कि करन पिपरिया गुद्दम रोड मेन रोड पर गांव के राजेश आहके पिता सावलाल आहके उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम ढालापठार की लाश पड़ी हुई है जिसके चेहरे पर चोट लगी है एवं खून निकल कर रोड पर बहा हुआ है । घटना स्थल पर तत्काल पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तो मृतक राजेश आहके के चेहरे पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर एवं धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करना पाया गया । जिसके बारे में तत्काल ही वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं FSL टीम को घटना स्थल पर पहुंचने के लिये सूचित किया गया एवं अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना जुन्नारदेव में अप.क्रं.390/2024 धारा 103(1) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

क्या है पूरा मामला

मामला अंधी हत्या का होने से एसपी छिन्दवाड़ा मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव राजेश बंजारे के मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी जुन्नारदेव के नेतृत्व में टीम गठित की गई जो टीम के द्वारा ग्राम ढालापठार में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि मृतक राजेश आहके का गांव की एक महिला के साथ कई सालो से प्रेम प्रसंग था ।

मृतक को आखरी बार उसके दोस्त दीपक आहके के साथ देखा गया था जिससे जब घटना के संबंध में सूक्ष्मता से एवं वैज्ञानिक रीति से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि रात मे महिला मृतक राजेश से मिलने आई थी उसके कुछ समय बाद गंगालाल उइके अपने रिश्तेदार मामा भागचंद धुर्वे के साथ कुल्हाड़ी और डंडा लेकर आये और राजेश आहके के साथ मारपीट करने लगे तो दीपक आहके वहां से थोड़ी दूर भाग कर चला गया । जब वापस आकर छुपके से देखा तो गंगालाल, राजेश आहके के चेहरे पर पत्थर पटक रहा था और उसका साथी भागचंद कुल्हाड़ी से राजेश आहके के चेहरे पर मार रहे थे । जिसे देख कर यह डर के कारण घर तरफ चला गया था ।

पुलिस के द्वारा जब गंगालाल उइके और उसके मामा भागचंद धुर्वे को हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई तो दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताये कि मृतक राजेश आहके का गंगालाल की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मृतक राजेश आहके की भी शादी हो चुकी थी लेकिन शादी के बाद भी वह गंगालाल की पत्नी से मिलकर बातचीत करता था ।

एक वर्ष पूर्व इसी बात को लेकर मृतक राजेश आहके और आरोपी गंगालाल उइके के माध्य गांव में विवाद हुआ था । दिनांक 29.10.2024 की रात में गंगालाल उइके के घर उसका रिश्तेदार मामा भागचंद धुर्वे आया था । सभी लोग खाना खा कर सो गये थे । रात में गंगालाल की पत्नी मृतक राजेश आहके से मिलने चली गई थी जब गंगालाल की नींद खुली तो वह अपने रिश्तेदार भागचंद धुर्वे के साथ डंडा और कुल्हाड़ी लेकर पत्नी को ढूंढने मेन रोड तरफ आये जहां पर गंगालाल ने अपनी पत्नी और राजेश आहके को साथ बैठे देखा तो उसने राजेश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उसको रोड में गिरा कर वही रोड किनारे पड़े पत्थरो से चेहरे पर पटक दिया और भागचंद ने कुल्हाड़ी से मृतक राजेश आहके के चेहरे पर दो –तीन बार मार कर हत्या कर दिये और वापस घर जाकर कुल्हाड़ी, डंडा घर में छुपाकर रख दिया ।पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को कल दिनांक 30.10.2024 को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त डंडा, कुल्हाड़ी और घटना के समय पहने हुये कपडो को जप्त कर लिया है और दोनो आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल छिन्दवाड़ा भेजा गया है । इस कारवाई मे निरीक्षक राकेश बघेल थाना प्रभारी जुन्नारदेव, उप निरीक्षक संजय सोनवानी, मुकेश डोंगरे, पूनम उईके, प्र.आर. संदीप चौरसिया, आर.कपूरचंद पंद्रे, निलेश पाल,अनिल उइके,लखन धुर्वे,योगेश रघुवंशी, रामअवतार तिवारी,संतोष धुर्वे, की भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here