देवसर एसडीएम अखिलेश सिंह के पुत्र आईपीएस हर्षवर्धन सिंह का सड़क हादसे में दुखद निधन,उनके गृह ग्राम सहित सिंगरौली मे भी शोक की लहर।। कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
677

सिंगरौली (कुंडेश्वर टाइम्स) सिंगरौली जिले के उपखंड देवसर में पदस्थ एसडीएम अखिलेश सिंह के पुत्र 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन सिंह का सड़क हादसे में दुखद निधन हो गया है।

उनके निधन की खबर सुनते ही एसडीएम के गृह ग्राम सहित सिंगरौली में भी शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस हर्षवर्धन सिंह का कर्नाटक के हासन जिले में सड़क दुर्घटना में असमय निधन हुआ है इस हृदय विदारक घटना मे उनका चले जाना न केवल उनके परिवार बल्कि सम्पूर्ण समाज और भारतीय पुलिस सेवा के लिए एक अपूरणीय क्षति मानी जा रही है, माना जा रहा है कि ऐसे होनहार को देश ने खो दिया जो अभी भारतीय पुलिस में अपनी सेवाएं देना प्रारंभ किए थे समूचे देवसर सहित सिंगरौली जिले में भी दुखद समाचार प्राप्त होते ही शोक की लहर व्याप्त है जानकारी के अनुसार हर्ष बर्धन कर्नाटक पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौट रहे थे उसी समय सड़क हादसा हुआ उनके चाहने वालों ने
शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here