मैहर दर्शन करने जा रही यात्रियों की जीप टैंकर से टकराई,8 की मौत 15 घायल मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा

0
251

सीधी (कुंडेश्वर टाइम्स)
मध्य प्रदेश के सीधी जिले के उपनी गांव के पास शनिवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन लाल यादव ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों एवं घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री का बयान

मुख्यमंत्री यादव ने अपने ट्विटर (अब एक्स) हैंडल पर लिखा,
“सीधी जिले अंतर्गत उपनी गांव के समीप देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में मैहर माता के दर्शन करने जा रहे यात्री वाहन और ट्रक की भयानक टक्कर में आठ यात्रियों की असामयिक दर्दनाक मृत्यु का अत्यंत ही दुःखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।”

उन्होंने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य किया और घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया गया।

आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख और सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ, जब तेज रफ्तार टैंकर और तूफान जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। जीप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो मैहर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे।

पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना

मुख्यमंत्री ने भगवान महाकाल से प्रार्थना करते हुए कहा,
“भगवान महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। ॐ शांति।”

स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने घायलों का हाल जाना

हादसे के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और प्रशासन से हरसंभव सहायता का आग्रह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here