पुलिस की बड़ी कार्रवाई शराबी चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस ने की कार्यवाही, कार जब्त

0
130

रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स) सिरमौर चौराहा के पास एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक MP17CB 7881 का चालक सिरमौर चौराहा में काफी तेजगति से आते हुये दिखाई दी। जिसे रोककर कार के चालक से उसका नाम पता पूछा गया। जो अपना नाम करण सेन पिता गोकरण सेन उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा का होना बताया।

कार चालक के मुह से शराब जैसी दुर्गंध आने पर बीथ एल्कोवाईजर के द्वारा शराब के नशे में वाहन चलाया जाना पाया गया । वहीं मौके से वाहन के वैध कागजात पेश नही करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाह फिरोज अंसारी निवासी डाक्टर कालोनी के पास रीवा थाना अमहिया जिला रीवा के सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार क्रमांक MP17CB 7881 को चालक करण सेन पिता गोकरण सेन उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा के कब्जे से जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया। जप्तशुदा उपरोक्त कार को सूरक्षार्थ थाना परिसर में खडी कराया गया । उक्त कार चालक करण सेन पिता गोकरण सेन उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा के व्दारा शराब पीकर वाहन चलाने तथा मौके पर वाहन का कागजात ना प्रस्तुत करने का कृत्य मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185,130 (3)/177 के तहत कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here