हनुमना (कुंडेश्वर टाइम्स)_हनुमना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह और एसडीओपी सचि पाठक के निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकड़े की टीम ने मामले का खुलासा किया।
17 जुलाई को नईगढ़ी थाना क्षेत्र के चकरहनटोला निवासी अजय सिंह ने अपनी हीरो होंडा बाइक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगले दिन पुलिस को सूचना मिली कि खटखरी बाजार में एक किशोर चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की कोशिश कर रहा है।
पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा, जिसने पूछताछ में मढ़िकला मनगवां से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि एक अन्य चोरी की बाइक मऊगंज के कबाड़ी मुस्ताक खान को बेची गई है।
पुलिस ने मुस्ताक खान उर्फ मकसूद को गिरफ्तार कर उसके पास से छह और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। बरामद की गई सभी सात मोटरसाइकिलों की कीमत लगभग 2.45 लाख रुपये है। ये बाइक मऊगंज, रीवा, सीधी और आसपास के जिलों से चोरी की गई थीं।
गिरफ्तार आरोपियों में 53 वर्षीय मुस्ताक खान और एक नाबालिग शामिल हैं। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी अनिल काकड़े के नेतृत्व में पूरी पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।