बिहार, फुलपरास में जन सुराज प्रत्याशी जलेन्द्र मिश्रा ने किया नामांकन, उमड़ा जन सैलाब, बिहार चुनाव में जन सुराज पार्टी ने बदला समीकरण

0
55

‘यह बदलाव का शुभारंभ है, अब पलायन रुकेगा:जलेन्द्र मिश्रा


फुलपरास (मधुबनी) बिहार (कुंडेश्वर टाइम्स)
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के बीच, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जन सुराज प्रत्याशी जलेन्द्र मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी। नामांकन के दौरान अनुमंडल कार्यालय के बाहर उनके समर्थन में उमड़ा भारी जन सैलाब जन सुराज के प्रति क्षेत्र की जनता के बढ़ते रुझान को स्पष्ट करता दिखा।
नामांकन के पश्चात आयोजित ‘आशीर्वाद सभा’ में श्री जलेन्द्र मिश्रा ने पारंपरिक राजनीतिक दलों पर जमकर निशाना साधा और फुलपरास के विकास को लेकर अपना दृष्टिकोण सामने रखा।

भावुक हुए जलेन्द्र मिश्रा

जनता को संबोधित करते हुए जलेन्द्र मिश्रा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनका यह नामांकन केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह फुलपरास में बदलाव के एक नए युग का शुभारंभ है। उन्होंने दशकों से चली आ रही पलायन की समस्या को क्षेत्र का सबसे बड़ा अभिशाप बताया।

उन्होंने कहा, “फुलपरास के युवा आज रोज़गार के लिए अपनी माटी छोड़कर परदेस जाने को मजबूर हैं। यह स्थिति इस बात का प्रमाण है कि पिछले कई दशकों में इस क्षेत्र का नेतृत्व करने वालों ने केवल अपने हितों को साधा है, जनता के भविष्य को नहीं।”

संकल्प: शिक्षा और रोज़गार के लिए पलायन रुकेगा

जन सुराज प्रत्याशी ने जोर देकर कहा कि जन सुराज का मुख्य संकल्प बिहार में पलायन जैसी विकराल स्थिति को जड़ से खत्म करना है। उन्होंने कहा, “हमारा पहला काम फुलपरास के बच्चों को यहीं बेहतर शिक्षा का अवसर और सम्मानजनक रोज़गार दिलाना होगा। अब फुलपरास के बच्चों को अपनी शिक्षा और रोज़गार के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।”

श्री मिश्रा ने फुलपरास की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव केवल विधायक चुनने का नहीं, बल्कि अपने भविष्य और बेहतर फुलपरास के निर्माण का चुनाव है। उन्होंने कहा, “जन सुराज कोई दल नहीं, यह व्यवस्था से त्रस्त लोगों की सामूहिक आवाज़ है। आपका एक-एक वोट फुलपरास के इतिहास को बदलने की शक्ति रखता है।”

आशीर्वाद सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता के उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि फुलपरास में इस बार का मुकाबला बेहद कड़ा और निर्णायक होने वाला है। जन सुराज की एंट्री ने इस सीट पर समीकरणों को पूरी तरह से बदल दिया है।

नामांकन दाखिल करने के दौरान प्रमुख रूप से जन सुराज के प्रमंडल प्रभारी एवं वरिष्ठ नेता रामकुमार मंडल, जिला संगठन अध्यक्ष डॉ. राजनारायण यादव, कमल भंडारी, बोलबम झा, बीकन कामत, राजेश चाड़, मनीष झा, अनिल झा समेत बड़ी संख्या जन सुराज के पदाधिकारी एवं समर्थक मौजूद रहे।

क्या हो सकता है बिहार चुनाव में

अब देखने वाली बात यह होगी कि जहां एक और बिहार के चुनाव में पूरे देश की नज़रें लगी हुई हैं तो वही बिहार में आपसी राजनीति की रस्साकसी के बीच जनसुराज पार्टी ने दमदार चेहरों को मैदान में उतर कर बिहार की राजनीति में एक बार फिर खलबली मचा दी है बहरहाल बिहार चुनाव का परिणाम किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा ,परंतु यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में जनसुराज पार्टी का अच्छा खासा दबदबा दिखाई दे रहा है जो कहीं ना कहीं बिहार के चुनाव में अपना एक अलग मुकाम बनाते नजर आ रहा है। वैसे तो सब कुछ मतदाताओं के ऊपर ही आधारित है समीकरण बदलते रहते हैं परिणाम समीकरणों से हटकर होते हैं और इसे जानने के लिए हमें निरंतर बिहार चुनाव की गतिविधियों पर नजर बनाए रखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here