सेमरिया पुलिस के द्वारा अवैध पिस्टल लेकर डराने धमकाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध की गई कार्यवाही।। मनोज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

0
64

सेमरिया (कुंडेश्वर टाइम्स) पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री गौरव राजपूत व उपपुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा हेमंत सिंह चौहान के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री संदीप मिश्रा व एसडीओपी सिरमौर श्री उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सेमरिया निरीक्षक विकास कपीस व हमराह स्टाफ ने अवैध देशी पिस्टल लेकर दहशत फैलाने वाले व्यक्ति को भेजा जेल
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की 27/10/2025 को सउनि रामशिरोमणि बघेन को हमराह आर.824 सुजीत शर्मा व आर.217 शैलेन्द्र सूर्यवंशी के जरिये मुखबिर सूचना मिली की सेमरिया जदुआ रोड पड़रिया मोड़ के पास महुआ के पेड़ के नीचे एक व्यक्ति खड़ा है व अवैध कट्टा अपने पास रखे हुये है सूचना की तस्दीक हमराह स्टाफ व राहगीर गवाहान अमन शुक्ला पिता अनिल शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी कोलौरा वार्ड क्र.14 थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) को प्राप्त मुखबिर सूचना से अवगत कराकर चलने के लिये बोलने पर तैयार होने पर हमराह स्टाफ व राहगीर गवाह के मुखबिर के बताये स्थान सेमरिया जदुआ रोड पड़रिया मोड़ के पास पहुँचकर देखा कि एक व्यक्ति महुआ के पेड़ के नीचे बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ व राहगीर गवाह की मदद से पकड़ा गया उस व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो अपना नाम करण सिंह पिता धानेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उसरा टोला रगौली थाना सेमरिया जिला रीवा (म.प्र.) का होना बताया जिसकी तलाशी ली गई तो वह बायें तरफ कमर के नीचे लोवर के अंदर एक लोहे का देशी कट्टा 312 बोर का कटटा कीमती करीबन 5000 रूपये का मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सेमरिया मे अपराध क्रमांक 708/25 धारा 25(1-B) (a) आयुध अधिनियम का कायम कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है। आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल रीवा दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

करण सिंह पिता धानेन्द्र प्रताप सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी उसरा टोला रगौली थाना सेमरिया जिला
रीवा

जप्त मशरूकाः-

एक लोहे का देशी कट्टा 312 बोर का कटटा कीमती करीबन 5000 रूपये

कार्रवाई में सहयोग

पर्यवेक्षक विकास कपीस, सुनि रामशिरोमणि बघेल,आर. 824 सुजीत शर्मा, आर.217 शैलेन्द।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here