पत्नी एवं हत्यारों को शरण देने वाली भी गिरफ़्तार
मऊगंज (कुंडेश्वर टाइम्स) मऊगंज जिले के ग्राम डगडौआ में 30 दिसंबर की 2025 को सुबह खून से लथपथ एक 30 वर्षीय युवक की पाई गई लाश का जहां पुलिस ने सतना के टिकुरिया टोला निवासी शासकीय चिकित्सालय सतना में प्राइवेट एंबुलेंस चालक सुधीर उर्फ़ लाल दहिया पिता रमेश दहिया के रूप में दूसरे दिन ही करली थी वहीं समाचार पत्रों में आई खबरों के बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर 29 तारीख को जिस प्रकार से घर से सुधीर निकला था और अपने बहन के यहां रीवा के चोरहटा जाने की बात कही थी तथा उसके जीजा ने भी जो कहानी बताई साथ ही पति के मरने का दुख जताते हुए रोने विलाप करने का नाटक कर रही उसकी पत्नी से भी लिए गए बयानों के आधार पर पुलिस ने जब हकीकत चालू की तो हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी कंचन दहिया ही निकली जिसने मृतक के दोस्त से अपने परवान चढ़े प्रेम प्रसंग के चलते रास्ते से कांटा समझ पति को ही ठिकाने लगवाने की ठान ली थी और मौका पाकर 29- 30 दिसंबर 2025 की दरमियानी रात उसकी हत्या करवा दी।
उल्लेखनीय है कि मृतक सुधीर उर्फ़ लाला दहिया पिता पिता रमेश दहिया 30 वर्ष टिकुलिया टोला सतना का रहने वाला है वह शासकीय चिकित्सालय सतना में एक प्राइवेट एंबुलेंस का चालक था जिसकी दोस्ती आर्यन उपाख्य गबरु से हो गई थी वही धीरे-धीरे गबरू की दोस्ती सुधीर की पत्नी कंचन से हो गई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी दोनों का प्रेम प्रसंग इस तरह परवान चढ़ा कि पति अब रास्ते का कांटा लगने लगा था और दोनों ने मिलकर रास्ते का कांटा बने पति की हत्या कर एक दूसरे के पूर्ण में हो जाना चाहते थे। इधर मौके की तलाश में 29 तारीख को जब घर से अपनी बहन के यहां चोरहटा सुधीर गया हुआ था इसकी सूचना पत्नी ने बताया जाता है कि अपने प्रेमी गबरू को दी गबरू भी अपने एक साथी बाबा पंडित के साथ मिलकर उसे चोरहटा में बस से उतार कर अपने साथ ले लिया और उसके जीजा को वही बुलाकर मृतक सुधीर से बातचीत कराई जब मृतक के जीजा उसे घर बुलाना चाहते थे लेकिन दोस्तों के चक्कर में रीवा जाने की बात कह कर दोस्तों के साथ वह मोटरसाइकिल से रवाना हो गया बताया जाता है कि वही दोस्तों ने मिलकर रास्ते में उसका काम तमाम कर दिया और लास मऊगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डगडौआ में सड़क किनारे फेंक कर भाग गए थे।
इस तरह बनाई योजना
इस विषय में मऊगंज एसडीओपी सची पाठक ने बताया कि उपरोक्त घटना को अंजाम देने में मृतक की पत्नी कंचन दहिया नेअपने प्रेमी आर्यन उपाख्य गबरू से मिलकर हत्या की योजना बनाई थी गबरू आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध इंदौर में भी हत्या के प्रकरण दर्ज हैं साथ ही श्रीमती पाठक ने बताया कि मृतक सुधीर के विरुद्ध भी हत्या के प्रकरण दर्ज हैं हत्यारों को पनाह देने के एवं साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में संजना पति पुष्पेंद्र सिंह35वर्ष ग्राम माडौ थाना नईगढ़ी तथा हत्या की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी कंचन दाहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है वही हत्यारा आर्यन उपाख्य गबरू तथा उसके साथी बाबा पंडित की तलाश जारी है उनके विरुद्ध बी एन एस की धारा 61 -249 का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जिसे न्यायालय से पुलिस ने रिमांड पर ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

















