पानी के अंदर डुबकी लगाकर निकाली जा रही रेत, किसके इशारे पर मिली मंजूरी
सिंगरौली (कुंडेश्वर टाइम्स) सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में अवैध रेत खनन का बड़ा मामला सामने आया है। सहकार ग्लोबल लिमिटेड द्वारा महानदी के कारी क्षेत्र में पानी के अंदर PC मशीन उतारकर रेत निकासी की जा रही है, जो सीधे तौर पर NGT के नियमों का खुला उल्लंघन है
वीडियो में कैद हुआ अवैध उत्खनन
यह पूरा अवैध खनन GPS वीडियो में कैद हो चुका है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह भारी मशीनरी को नदी के अंदर उतारकर रेत निकाली जा रही है।
नियमों के अनुसार नदी के भीतर भारी मशीनों का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसके बावजूद PC मशीन कैसे नदी में पहुंची
खनिज विभाग मौन
बड़ा सवाल है खड़ा होता है कि पानी के अंदर खनन की स्वीकृति किस अधिकारी ने दी क्या प्रशासन सब कुछ जानकर भी आंखें मूंदे बैठा है
नदी का अस्तित्व खतरे में
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध खनन से
नदी का अस्तित्व खतरे में है
पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है
जलस्तर और तटवर्ती इलाकों पर संकट बढ़ रहा है
खनिज विभाग की मिलीभगत तो नहीं
GPS वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो यह मामला NGT और उच्चस्तरीय जांच एजेंसियों तक पहुंच सकता है।
अब देखना यह है कि
🔴 क्या जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होगी?
🔴 या फिर अवैध खनन का यह खेल यूं ही चलता रहेगा?

















