बम्होरी गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे कृष्ण जन्मोत्सव पर नाचे श्रद्धालु,दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1355

हर घर में गाय की सेवा अवश्य होनी चाहिए :- भरत लाल द्विवेदी

दमोह – दमोह जिले के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ क्षेत्र देव श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर के समीप बम्होरी गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में चौथे दिन कथाव्यास पंडित भरत लाल द्विवेदी ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा सुनाई इस अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया कथा में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो भक्त झूमने नाचने लगे और आतिशबाजी व बैंड बाजों से पूरा पंडाल गूंज उठा और भक्तों ने नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगाए इस दौरान महिलाओं द्वारा अपने घरों से लाए गए गुड़ के लड्डू से भगवान को भोग लगाया गया कथाव्यास पंडित भरत लाल द्विवेदी ने भक्तों को कथा का रसपान करते हुए कहा कि जहां सत्य एवं भक्ति का सम्मान होता है वहां भगवान का आगमन अवश्य होता है उन्होंने गाय की सेवा एवं महत्व को समझाते हुए बताया कि प्रत्येक हर घर में गाय की सेवाअवश्य होनी चाहिए गाय का दूध अमृत के समान होता है और उन्होंने बताया कि जब मथुरा के राजा कंस का अत्याचार दिन प्रतिदिन बढ़ते गए तब भगवान ने कंश के कारागार में भगवान श्री कृष्ण ने वसुदेव की पत्नी माता देवकी के गर्भ से आठवीं संतान के रूप में जन्म लिया इस अवसर पर राजन असाटी गौसेवक पंडित तुलसीराम तिवारी नीरज महोबिया सहित पूरी टीम के साथ कथा स्थल पहुंचकर कथाव्यास पंडित भरत लाल द्विवेदी जी महाराज का पुष्पमाला अर्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर कथा आयोजक बासुदेव सिंह लखन पटेल बृजेश सिंह ठाकुर देशराज सिंह सरपंच मदन सिंह हरि सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here