नेहरू शताब्दी चिकित्सालय की पहल
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ने केन्द्रीय विद्यालय, सीडब्ल्यूएस और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जयंत के बच्चों के लिए शनिवार को काउंसलिंग कैंप आयोजित किया ।
निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड की सीनियर काउंसलर श्रीमती स्वाति चंद्रा ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया । उन्होंने बच्चों को भावनात्मक संघर्ष व व्यक्तिगत समस्याओं से निबटने के लिए भी कई उपाय बताए और कैरियर संबधी सुझाव भी दिये। बच्चों के साथ–साथ उन्होने स्कूलों के शिक्षकों को भी बच्चों के प्रति उनके रोल को समझाया जिससे बच्चे अपना सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन कर सकें ।
इस अवसर पर सहायक प्रबन्धक (कार्मिक) श्रीमती कोरल वर्मा ने बच्चों के एक मोटिवेशन सत्र को संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएमएस एनसीएल श्री एस. के. भोवाल सहित नेहरू शताब्दी चिकित्सालय व स्कूलों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।