रीवा जिंदल हॉस्पिटल रिसर्च सेन्टर का कारनामा,भर्ती होने के कुछ ही घंटे में मरीज की मृत्यु होने पर भी थमाया लाखों का बिल,रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
2186

डॉ सोनपाल जिंदल द्वारा शंकरदीन नामदेव सीधी जिला निवासी को 22 फरवरी को जिंदल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वही भर्ती होने के महज कुछ घण्टो बाद ही भर्ती मरीज की मृत्यु हो गयी हालांकि सर्जरी करने की बात सामने आई है किंतु कुछ घण्टो के भर्ती होने व सर्जरी होने के बाद का जो बिल बना उसे देख कर परिजनों के होश उड़ गए एक तरफ मृत शरीर और दूसरी तरफ लगभग लाखो का बिल मृतक के परिजनों ने बिल भुगतान के लिए जमीन बेचने की क़वायद शुरू कर दीं है ।
अब सोचने की बात यह है महज़ 6 घण्टो के भर्ती मरीज़ का बिल लाखो में कैसे पहुँच जाता है फार्मेसी बिल लगभग ₹ 20000 व ओ टी चार्ज ₹ 7000 और तो और स्वयं के नर्सिंग होम में जिंदल साहब द्वारा ₹ 1000 अलग से विज़िट चार्ज लिया जाता है
सूत्र से मिली जानकारी अनुसार डॉक्टर जिंदल व डॉक्टर दिनेश पटेल द्वारा संजय गांधी अस्पताल में भर्ती न्यूरो के मरीजों को ठीक होने का लॉलीपॉप देकर अपने नर्सिंग होम्स में भर्ती कराकर उनसे मोटी रकम ऐंठते हैं ऐसे कारनामो के लिए ये डॉक्टर रीवा में मशहूर हैं…!
मृतक मरीज़ के साथ हुई लूट का बिल आप खुद देखिए …!

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स, रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here