सरकारी स्कूल की ग्यारह वर्षीय छात्रा के गाये राष्ट्रभक्ति गीत ने मचाई सोशल साइट्स पर धूम,दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1109

फेसबुक पर करीब 11 लाख लोगों ने किया पसन्द,,,14 हजार से ज्यादा शेयर

माता पिता रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य में पलायन

जबेरा (दमोह) तहसील मुख्यालय के एक सरकारी स्कूल की कक्षा छठवीं में अध्ययनरत छात्रा के द्वारा गया देश भक्ति का गीत सोशल साइट पर खूब धूम मचा रहा है।इस राष्ट्रीय राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बालिका द्वारा गाए गए गीत को लोग खूब पसंद कर लाइक कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार जबेरा ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला घाना मैली की कक्षा छठवीं में अध्ययनरत छात्रा कौशल्या अहिरवार द्वारा गाया गया शहीदों पर आधारित गीत सोशल साइट्स फेसबुक आदि पर वायरल हुआ। तो उसको देखने और सुनने सुनकर लोगों ने उसे खूब पसंद किया। अब तक इस गीत को करीब ग्यारह लाख लोग देख चुके एव पसंद कर चुके हैं।और करीब चौदह हजार लोग गीत को शेयर भी कर चुके हैं। ग्यारह वर्षीय कौशल्या अहिरवार ने शहीद दिवस पर स्कूल प्रांगण में बच्चों एवं स्कूली स्टाफ के सामने गाया था। जो किसी ग्रामवासी द्वारा वीडियो बनाकर सोशल साइट पर अपलोड कर दिया गया। यह गीत खूब वायरल हुआ और लोग इसको सुनकर प्रतिभाशाली बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। बच्ची द्वारा गाया गया गया गीत,,, एक बार सलामी दे दो ,उन जवान के लिए,, खूब लोगों को भा रहा है।इस सम्बंध में माध्यमिक शाला घाना के प्रधानाध्यापक भूप सिंह ने बताया कि छात्रा कौशल्या अहिरवार कक्षा छठवीं में अध्ययनरत हैं।और बहुत ही प्रतिभाशाली है।यह गीत शहीद दिवस पर गाया था।उसने यह गीत मोबाइल से सीखा था। छात्रा के पिता माता की आर्थिक सिथति काफी खराब हैं।जिसके चलते माता पिता रोजगार की तलाश में बाहर अन्य राज्य में पलायन कर गए है।परिवार में कुल 3 बच्चियां एव एक बालक है।कौशल्या सबसे छोटी बेटी है।बालिका कौशल्या के सोशल साइट फेसबुक पर धूम मचा रहे वायरल इस गीत को सुनकर निशुल्क शिक्षा देने वाली संस्था एजुकेटेड जबेरा के अनुज बाजपेई ने बालिका को सम्मानित करने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि यह बालिका प्रतिभाशाली है एवं एक सरकारी स्कूल में अध्ययनरत है इस बालिका को आगामी दिनों में संस्था एजुकेटेड जबेरा द्वारा एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक धर्मेंद्र सिंह से सम्मानित कराया जावेगा

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here