संस्कार एवं संस्कृति को बचाने के लिए शिक्षा जरूरी – गिरीश गौतम
ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूलों के माध्यम से शिक्षा एवं संस्कृत का अच्छा प्रचार प्रसार हुआ है जिस कारण आज समाज में लोग शिक्षा के महत्व को समझने लगे हैं साथ ही आज आवश्यकता भी इसी बात की है उक्त आशय के वक्तव्य देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने देवतालाब के शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में व्यक्त करते हुए कहे विधायक श्री गौतम ने कहा कि हमारी इच्छा थी कि हमारे छोटे बच्चे भी अंग्रेजी में बात करें तो आज इन स्कूलों के माध्यम से हम सब की अभिलाषा फलीभूत हो रही है और अब छोटे बच्चे भी अंग्रेजी में बात कर रहे हैं परंतु इसके साथ साथ हमें अपने समाज और संस्कृति को बनाए रखने के लिए शिक्षा का महत्व समझना होगा साथी आज हमारे क्षेत्रीय भाषाओं के संरक्षण के लिए भी काम किए जाने की आवश्यकता है विधायक श्री गौतम ने शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल के पठन-पाठन गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की साथ ही विधायक श्री गिरीश गौतम ने विद्यालय के संचालक महेन्द्र सिंह अतरैला को आश्वस्त करते हुए कहा कि जब भी किसी संबंध में हमारे सहयोग की आवश्यकता इस संस्था को होगी वह सदैव पूरी तत्परता से साथ में रहेंगे एवं सहयोग करेंगे
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता एड. उदय सिंह चंदेल ने भी विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगत की कामना की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ला ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों को प्रेरक बताते हुए शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल को देवतालाब क्षेत्र का उत्कृष्ट विद्यालय निरूपित किया कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र कुसमाकर ने कहा कि जिस गति से यह विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है उससे यह बात पूरी तरह तय हो चुकी है कि देवतालाब क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री कुसमाकर ने विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगत की शुभकामनाएं दी । विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समूह नृत्य नाटक व गीत अत्यंत रोचक रहे जिसमें पंकज पटेल पंकज पटेल दीपेश साहू उत्कर्ष सिंह राजीव पांडे हार्दिक सिंह हर्ष पांडे अनिल सिंह अभय सिंह नैतिक देव कुसमाकर शांति साकेत उपासना सिंह सविता पांडे महक कुसमाकर शिवम पांडे प्रतीक सिंह शिवराज सिंह आयुषी पटेल गीतांजलि तिवारी श्रेया पांडे तनु सिंह प्रतिज्ञा सोनी खुशबू सिंह ज्योति प्रिया यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जबकि आयोजन में प्रमुख रूप से पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव शिवरतन नामदेव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती निर्मला कुसुमाकर, पूर्व डीएसपी आरबी शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चन्देल,सेवानिवृत्त शिक्षक रमा निवास पांडे भाजपा नेता रामा गोविंद सिंह,भैया लाल पटेल ,अशोक सिंह ,राम लखन यादव ,देवतालाब भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, शासकीय महाविद्यालय देवतालाब के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष अखिलेश सिंह,देवतालाब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद सिंह, पूर्व सरपंच भैया लाल तिवारी बैराठपुर,समिति प्रबंधक राम बहोर पटेल ,सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णा कांत पांडे,अन्नपूर्णा प्रसाद पांडे,दयाशंकर शुक्ला, डा.सुरेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे । संस्था के संचालक महेन्द्र सिंह अतरैला ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए विद्यालय की प्रगति के लिए सभी क्षेत्रीय जनों की अपार स्नेह एवं सहयोग को प्रमुख बताते हुए कहा कि हम विद्यालय में अच्छी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक महेंद्र सिंह सेंगर ने किया जबकि स्वागत भाषण विद्यालय प्राचार्य संतोष सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया