दमोह जिले के कुम्हारी उ.मा.वि.की बोर्ड परीक्षाओं में धडल्ले से जारी है नकल,अधिकारियों ने कहा नहीं हो रही नकल,दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1048

पटेरा आज दिनांक 03/06/2020 को हुई हुआ वार्षिक परीक्षा का दूसरा पेपर संपन्न जिसमें नगर परिषद पटेरा के अंतर्गत आने वाली हायर सेकेंडरी स्कूल कुम्हारी में भरपूर मात्रा में नकल हुई जिसमें वहां के शिक्षकों का पूरा परपूर छात्रों को नकल करवाने में पूर्ण सहयोग कर रहे इसके चलते वहां के शिक्षकों द्वारा बच्चों के भविष्य के साथ बड़ा ही खिलवाड़ किया जा रहा है इसकी जांच पड़ताल करने पत्रकारों की टीम हाई सेकेंडरी स्कूल कुम्हारी पहुंची तो उन्होंने देखा कि स्कूलके चारो तरफ नकल पाई गई में शिक्षक नेपाल सिह ठाकुर से पूछा गया कि डस्टबिन में जो अंग्रेजी के नकल के कागज और गुटके मिले हैं तो उनका जवाब यह सवाई के द्वारा जो कचरा निकला था उसी को ही कचरा डस्टबिन में डाला हुआ है पर वहां आज ही चल रहे अंग्रेजी के पेपर के कुछ क्वाश्चन के आंसर और गुटके मौजूद थे एवं नेपाल सेट ठाकुर गुमराह कर रहे थे की यह तो नकल पिछले पेपर की डली हुई लेकिन जो आज पेपर हुआ है तो आज की अंग्रेजी की नकल वहां पर पाई गईवही इस बारे में पटेरा तहसीलदार से पूछा गया तो उनका कहना है कि जब मैं कुम्हारी हायर सेकेंडरी स्कूल में निरीक्षण करने के लिए गया तो वहां पर मुझे किसी भी प्रकार की नकल नहीं मिली और ना ही इस बारे में कोई जानकारी मिली

मोहन पटेल, ब्यूरो दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here