श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर मे श्रीमद् भागवत कथा 19 से 25 मार्च तक,झाबुआ के थांदला से माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
1555

थांदला नगर से 4 किलोमीटर दूर ग्राम उंडीखाली शिवगढ़ महूडा में कृष्ण प्रणामी मंदिर पर दिनांक 19 मार्च से 25 मार्च तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा आयोजन की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अमित भावर व उपाध्यक्ष नाथू पाटीदार ने बताया कि आयोजित होने वाली भागवत कथा की तैयारियां जोरों पर हैं साथ ही विभिन्न समितियों का गठन कर समस्त ग्राम वासियों को उक्त कथा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है उक्त कथा हरिद्वार रंगमहल के प्रकांड संत प्रमोद सुधाकर के मुखारविंद से संपन्न होगी आयोजित भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न होगी कथा श्रवण करने हेतु नगर के बावड़ी मंदिर से कथा स्थल तक निशुल्क वाहन व्यवस्था समिति की रहेगी भागवत कथा आरंभ होने के पूर्व 19 मार्च गुरुवार को प्रातः 9:00 बजे संत श्री की शोभायात्रा नगर भ्रमण करेगी जिसमें परम्परागत वाद्य यंत्र रहेंगे साथ ही बड़ी संख्या में मातृशक्ति अपने सिर पर कलश धारण करते हुए यह शोभायात्रा नगर भृमण कर कथा स्थल पर पहुचेगी भागवत कथा आरंभ होने के पश्चात प्रतिदिन रात्रि 9:00 बजे हर कुंडी गुजरात के पंडित रश्मि कांत भट्ट द्वारा वाणी चर्चा होगी आयोजन समिति ने नागरिकों से ग्राम उंडी खाली में संपन्न होने वाली भागवत कथा को सफल बनाने व कथा श्रवण की अपील की है उक्त भागवत कथा की पूर्णाहुति 25 मार्च गुड़ी पड़वा को संपन्न होगी

माणकलाल जैन ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स झाबुआ
मनीष वाघेला, ब्यूरो थान्दला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here