बाइक की आपसी भिड़ंत में एक को मौत,एक रिफर,अज्ञात बाइक चालक फरार,अमानगंज से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो सरबेन्द्र सिंह यादव की रिर्पोट

0
746

अमानगंज :- आए दिन हो रहे लगातार दुर्घटनाओं के बीच आज अमानगंज से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर ग्राम सिरी के पास पन्ना से ग्राम सिरी स्कूल जा रहे शिक्षक को सामने से आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक अब्दुल रज्जाक की मौके पर ही मौत हो गयी।वही टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल रज्जाक (55)निवासी पन्ना,भूतपूर्व सैनिक थे।जो सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद शासकीय कन्या प्राथमिक शाला ग्राम सिरी में प्रभारी हेडमास्टर पद पर पदस्थ थे।साथ ही उनके साथ ओपेन्द्र कुमार खरे(50) शासकीय बालक प्राथमिक शाला सिरी में हेडमास्टर है।जो पन्ना से बाइक द्वारा ग्राम सिरी विद्यालय जा रहे थे।तभी सिरी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बाइक चालक ने, बाइक को टक्कर मार दी।जिससे बाद शिक्षक अब्दुल रज्जाक और ओपेन्द्र खरे नीचे गिर गये।जोरदार टक्कर से अब्दुल रज्जाक एवं ओपेन्द्र खरे गंभीर रूप से घायल हो गए।वही टक्कर मारने वाला बाइक चालक बाइक सहित मौके से फरार हो गया।काफी देर तक वहीं जमीन पर पड़े रहने के बाद किसी व्यक्ति द्वारा डायल हंड्रेड को सूचना दी गई। जिसमें डायल हंड्रेड द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज लाया गया।गंभीर रूप से घायल अब्दुल रज्जाक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।वही साथी गंभीर रूप से घायल ओपेन्द्र खरे को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वह डॉक्टर ने अब्दुल रज्जाक के सिर में चोट लगने की वजह से मौत होने की बात कही। मृतक के परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। इसके बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर कर बुरा हाल था। जैसे ही शिक्षा विभागीय कर्मचारियों को पता चला। लोग अपने साथियों को देखने के लिए अस्पताल पहुंच गए।

सरबेन्द्र सिंह यादव, ब्यूरो अमानगंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here