रिश्वत लेते पकडे गये टाईगर रिजर्व के लिपिक,लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, पन्ना नगर ब्यूरो राजेन्द्र सिंह लोधी की रिर्पोट

0
742

वेतन वृद्वि व मेडिकल बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
टाईगर रिजर्व कार्यालय में लोकायुक्त की कार्यवाही

पन्ना। शासकीय विभागों में काम के बदले पैसे लेने का प्रचलन कम नही हो रहा है। इस ओर जिले में लोकायुक्त द्वारा निरंतर कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन कार्यवाही के बाद भी लोकायुक्त का भय रिश्वतखोरो में कतई नही है और धडल्ले से काम के बदले पैसे मांगा जा रहा है। आज दोहपर टाईगर रिजर्व में कार्यालय में लोकायुक्त का छापा पडा। जहां पर रिश्वत लेते हुए मुख्य लिपिक व सहायक लिपिक को पकडा गया। पूरे घटना क्रम के संबंध में लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार टाईगर रिजर्व के अमानगंज परिक्षेत्र के रमपुरा बीट में पदस्थ वन रक्षक ब्रम्ह प्रकाश सिंह जिसकी नियुक्त 2016 में वन रक्षक के पद पर हुई थी, जब से आज तक वन रक्षक की वेतन वृद्वि रूकी हुई थी, जिसके लिए कई बार वन रक्षक ने टाईगर रिजर्व में पदस्थ मुख्य लिपिक आलोक खरे से वेतन वृद्वि लगाये जाने की बात कही, जिस पर बार बार यही कहा जाता रहा कि इसके एवज में पैसे देने होगें और इसके लिए 5 हजार रूपयें लगेंगे। जिसमें 4 हजार रूपयें मुख्य लिपिक आलोक खरे व 1 हजार रूपयें सहायक लिपिक इमाम उल हक कुरैशी को देने होगें। बार बार पैसें मांगने से परेशान वन रक्षक ने लोकायुक्त सागर से बात की और पूरी प्रक्रिया के बाद आज राजेश खेडे डीएसपी के नेतृत्व में जगात चौकी स्थित टाईगर रिजर्व रिजर्व कार्यालय में दोपहर करीब 2 बजे लोकायुक्त पुलिस ने दबिश दी, जिसमें एक हजार रूपयें सहायक लिपिक के पैंट के जेब से व 4 हजार रूपयें मुख्य लिपिक के कक्ष में फाईल से बरामद किये गये। पूरी प्रक्रिया करीब तीन घण्टे तक चलती रही।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही
दोपहर लोकायुक्त की कार्यवाही से टाईगर रिजर्व कार्यालय में हडकंप मच गया। पूरा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। हर कोई यह जानने को उत्सुक था कि किसने लोकायुक्त की कार्यवाही को अंजाम तक पहुंचाया, कार्यालय में पदस्थ हर कोई जहां पर कार्यवाही हो रही थी वहां पर झांकता हुआ नजर आया। वही कई कर्मचारी दबी जुबान पर इस कार्यवाही की सराहना भी की। लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी इमाम उल हक कुरैशी के हाथ व पेंट धुलवाने पर रंग आया तो वही आलोक खरे के कक्ष में फाईल के नीचे से पैसे बारामद किये गये। पूरी कार्यवाही मुख्य लिपिक आलोक खरे के कक्ष में की गई। राजेश खेडे डीएसपी लोकायुक्त ने वन रक्षक की शिकायत पर आरोपी आलोक खरे मुख्य लिपिक व इमाम उल हक कुरैशी सहायक लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई।

इनका कहना है

वन रक्षक की शिकायत पर टाईगर रिवर्ज में पदस्थ मुख्य लिपिक आलोक खरे व इमाम उल हक कुरैशी को 5 हजार रूपयें की रिश्वत लेते हुए टे्रस किया गया है। जिनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
राजेश खेडे डीएसपी लोकायुक्त सागर।

राजेन्द्र सिंह लोधी, नगर ब्यूरो पन्ना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here