कोरोना वायरस की वजह से भारत भर में लॉकडाउन घोषित हो चुका है. ऐसे में लोगों को बिना वजह घर से बाहर निकलने की मनाही है. इस दौरान घर पर समय बिताना काफी मुश्किल हो रहा है.वहीं इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए प्रसार भारती दर्शकों के लिए एक जबरदस्त सरप्राइज लेकर आया है.1990 के दौर का सबसे पसंदीदा धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ दोबारा रिलीज होने जा रहा है.अभी तक इसे लेकर बातचीत चल रही थी. लेकिन अब इसके रिलीज होने की तारीख,समय और चैनल का भी ऐलान हो चुका है.’रामायण’ को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने इसे लेकर ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि एक बार फिर दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण किया जाएगा. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से ‘रामायण’ का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा.पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा’बता दे कि एक दौर में टीवी के दो सबसे बड़े शोज रहे रामायण और महाभारत दोनों को फिर से रिलीज करने की तैयारी काफी पहले से ही की जा रही थी.वहीं अब रामायण की रिलीज को लेकर पुष्टि भी हो गई है. इसके अलावा ‘महाभारत’ की री-रिलीज को लेकर ऐलान भी जल्द ही हो सकता है.