रायपुर कर्चुलियान हास्टल मे बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर, हैदराबाद से उत्तरप्रदेश जारहे 14 युवकों को रोक कर की गई जांच, रीवा से कुंण्डेश्वर टाइम्स सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट

0
926

रायपुर कर्चुलियान – रीवा
कोरोना वायरस एवं धारा 144 को देखते हुए रायपुर कर्चुलियान एसडीएम एके सिंह ने नायब तहसीलदार रायपुर कर्चुलियान शिव भूषण सिंह को आदेशित कर कहा कि रायपुर कर्चुलियान नेशनल हाईवे सड़क में चेक पोस्ट बैरिया तैयार कराकर बाहर से आने जाने वाले लोगों की जांच की जाए आवश्यकता पड़ने पर उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए तथा भूखे हुए लोगों को भोजन की व्यवस्था कराई जाए जिसमें नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान प्रशिक्षु डीएसपी अशोक सिंह के नेतृत्व में नेशनल हाईवे सड़क सेआने जाने वाले लोगों की जांच की गई जिसमें जिन्हें स्वास्थ्य की आवश्यकता रहे उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया गया एवं उन्हें भोजन की व्यवस्था की गई तथा दूरी बनाए रखने के लिए निर्देश जारी किया गया इस अवसर पर आर आई हंसराज सिंह पटवारी योगेश्वर अवस्थी पुलिस का स्टॉप पटवारी अनंत सिंह कुंदेस्वर अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हैदराबाद से फतेपुर उत्तर प्रदेश जा रहे हैं 14 युवक रायपुर कर्चुलियान चेक पोस्ट में धरे गए।

कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लाक डाउन एवं धारा 144 को लेकर रायपुर कर्चुलियान में एसडीएम
एके सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है चेक पोस्ट बैरियर में 3 अप्रैल को 14 की संख्या में मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे हैं हैदराबाद से फतेपुर उत्तर प्रदेश जा रहे थे जिन्हें रायपुर कर्चुलियान चेक पोस्ट में पकड़ा गया है पकड़े जाने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर कर्चुलियान में कराया गया तथा इनके रहने की व्यवस्था कन्या हॉस्टल रायपुर कर्चुलियान में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की गई विदित हो कि पिछले कई दिनों से चलाए जा रहे हैं चेक पोस्ट में अभी तक कुल 37 बाहर से आने वाले लोगों को पकड़ा जा चुका है जिन्हें बालक हॉस्टल एवं कन्या हॉस्टलमें ठहराया जा चुका है उनके रहने व खाने की व्यवस्था अधिकारियों के द्वारा कराई जा रही है।

अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स रीवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here