कोरोना संक्रमण से बचने थांदला के मोहल्ले वासियों ने स्वयं ही मोहल्ले को किया सील,थांदला से माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
1095

थांदला (झाबुआ) – वैश्विक महामारी को रोना संक्रमण का होता फैलाव देश और प्रदेश की सरकारों के चिंता का सबब तो है ही लेकिन अब सरकारी तौर पर व्यापक पैमाने में उठाए गए जन जागरूकता के प्रभाव लोगों में सकारात्मक रूप से नजर आने लगे हैं जिसका उदाहरण मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले अंतर्गत थांदला में देखा जा सकता है जहां पर मोहल्ले के लोगों ने पड़ोसी राज्य राजस्थान के कुशलगढ़ में कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अपने मोहल्ले को सुरक्षित रखने के लिए सड़कों को सील कर दिया है जिससे कोई अनजान व बाहरी व्यक्ति मोहल्ले में प्रवेश ना करें एवं मोहल्ले वासियों ने संकल्प भी लिया कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर नहीं निकलेगा एवं बहुत ही आवश्यक होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल अति आवश्यक कार्य निपटाए गा । यह पूरा मामला थांदला के वार्ड क्रमांक 12 रघुनंदन मार्ग का है । इस संबंध में जानकारी देते हुए कुंडेश्वर टाइम थांदला के पत्रकार मनीष वाघेला ने बताया कि कोना संक्रमण से बचने का यही एकमात्र यही उपाय है जिसके लिए हम सभी जिम्मेदार नागरिकों को सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी सुरक्षा के लिए स्वयं आगे आना चाहिए । श्री वाघेला ने बताया कि उनके साथ नीलेश,बबलू,आयुष,चीनू गोलू,विक्की,गोकुल,छोटू सहित मोहल्ले के युवाओं ने मिलकर मोहल्ले में बाहरी व्यक्तियों को मोहल्ले में आने से रोकने के लिए लाकडाउन का पूरी तरह से पालन करने का संकल्प लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here