वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने हेतु पूरा विश्व तरह-तरह के इंतज़ाम कर रहा है।मानव प्रजाति पूरे तरीके से घरों में कैद हो गई है तो वहीं स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, मीडिया विभिन्न विभागों के लोग समेत सामाजिक कार्यकर्ता इस अदृश्य दुश्मन से युद्ध कर रहे हैं।गौरतलब है कि मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलहाई खुर्द में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।कोरोना जैसी भीषण महामारी से निपटने हेतु अब ग्राम पंचायत स्तर में भी मुहिम तूल पकड़ती हुई नजर आ रही हैं।इस दौरान ग्राम पंचायत अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों समेत घर-घर जाकर सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।जनपद पंचायत मऊगंज के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस०के०मिश्रा के निर्देशन में बेलहाई खुर्द ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार पाण्डेय एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक,सीएमसीएलडीपी छात्र विकास पाठक के द्वारा घर घर जाकर जहां एक ओर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
ग्राम पंचायत सचिव कृष्ण कुमार पाण्डेय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी सामाजिक दूरी बनाए रखें एवं स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखें।इसके साथ ही यदि कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है तो तुरंत ग्राम पंचायत या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।
Home स्पेशल रिर्पोट मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत जारी है सैनिटाइजर का छिड़काव एवं जागरूकता अभियान,कुंण्डेश्वर...