देवतालाब – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैदान पर आ चुका है।रीवा संभाग समन्वयक अमिताभ श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में समूचा दल विभिन्न गतिविधियों में संलग्न हो गया है।मऊगंज जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में जन अभियान परिषद जागरुकता अभियान चला रहा है।गौरतलब है जन अभियान परिषद के परामर्शदाता,प्रस्फुटन समितियां,सी०एम०सी०एल०डी०पी० छात्रों ने मैदानी समाजकार्य शुरू कर दिया है।
मऊगंज ब्लॉक के विभिन्न सेक्टरों एवं पंचायतों में प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों की मदद से मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मऊगंज ब्लॉक समन्वयक डॉक्टर रामानंद पटेल ने कहा कि हमारे समाजसेवी छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों ने जमीनी स्तर पर कार्य शुरू कर दिया है। हम कोरोना वायरस से युद्ध लड़ने के लिए हर एक संभव पहल कर रहे हैं।
इनका योगदान है सराहनीय
ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति खुझवा के द्वारा लगातार क्षेत्र में मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है। देवतालाब क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र सिंह अतरैला के नेतृत्व में समूचे अंचल में जागरूकता मुहिम भी चलाई जा रही है।गौरतलब है महेंद्र सिंह अतरैला ने अब तक खुझवा,घोरहा,अतरैला,सेंधी समेत अन्य क्षेत्रों में दीवार लेखन एवं अन्य गतिविधियों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति मौबगदरा से कृष्णकुमार मिश्रा के दल ने क्षेत्र में जहां मास्क वितरण का कार्य शुरू किया है तो वहीं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति नौढ़िया की टीम भी गिरीश पटेल के साथ काम में जुटी हुई है।
इस पूरी मुहिम में जन अभियान परिषद मऊगंज के परामर्शदाता संजय पाण्डेय,करुणा पाण्डेय समेत सीएमसीएलडीपी छात्र पुष्पराज विश्वकर्मा,सी०एस० मिश्रा,फुलेल पटेल,आशीष मिश्रा, विकास पाठक,प्रतीक्षा सिंह,स्वाति मिश्रा,अपसाना,पूजा,सुनीता आदि लोग अलग-अलग क्षेत्रों में योगदान दे रहे हैं।