रीवा 14 अप्रैल 2020. रीवा जिले में निर्धारित 103 खरीदी केन्द्रों में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल की दर से पंजीकृत किसानों से गेंहू की खरीद की जायेगी। खरीदी के संबंध में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी एसडीएम गेंहू उपार्जन केन्द्रों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सेनेटाइजर, मास्क तथा कोविड-19 से बचाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें। खरीदी केन्द्र में सोशल डिस्टेंसिंग का कठोरता से पालन करायें। खरीदी केन्द्र में आने वाले किसानों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करें। लॉकडाउन तथा कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का पालन कराते हुए समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी करायें।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा है कि गेंहू की खरीद शुरू होने से पहले सभी उपार्जन केन्द्रों में तैनात सूचीबद्ध मजदूरों तथा खरीदी कार्य में लगे कर्मचारियों की ब्लॉक लेवल मेडिकल टीम द्वारा चिकित्सा जांच करायें। निश्चित अंतराल के बाद इन सभी का पुन: स्वास्थ्य परीक्षण करायें। यदि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस अथवा अन्य किसी रोग का संक्रमण के लक्षण दिखे तो उसे तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराकर उपचार करायें। सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए तथा शासन के निर्देशों का पालन करते हुए किसानों से गेंहू की खरीदी करें। जिन किसानों को एसएमएस भेजा गया है केवल उन्हीं किसानों से गेंहू की खरीद की जायेगी।
क्रमांक-94-1151-मिश्रा
ध जिसका दूरभाष क्रमांक 9993339903 एवं 9479773032 है। इसके प्रभारी विपणन अधिकारी देवदत्त पाण्डेय को बनाया गया है।
सभी खरीदी केन्द्रों में एसडीएम कोविड-19 से बचाव के प्रबंध करें,कलेक्टर रीवा ने दिऐ निर्देश
सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिर्पोट