जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति की बैठक श्री जनार्दन मिश्रा सांसद रीवा के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित हुई, बैठक के दौरान विधायक गुढ़ श्री नागेंद्र सिंह,देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम, सिरमौर विधायक श्री दिव्यराज सिंह, मउगंज विधायक श्री प्रदीप पटेल त्योथर विधायक श्री श्यामलाल द्विवेदी, कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निगमायुक्त श्री अर्पित वर्मा, सहायक कलेक्टर ईला तिवारी, जिला सीएमएचओ , एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। बैठक के प्रारंभ मे कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे द्वारा उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया कि जिले मे आज तक कोई भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव मरीज नही पाये गये है, पात्र व्यक्तियों के टेस्ट कराने हेतु सेम्पल कलेक्सन एवं उनका परिवहन तथा निर्धारित लैब तक पहुचाने हेतु व्यवस्था उपलब्ध है सदिग्ध मरीजो का समय-समय पर सैम्पल जांच कराये जा रहे है, अभी तक जिले मे कोई भी पॉजीटिव मरीज नही पाये गये है। साथ ही आगे उन्होने अवगत कराया कि अस्पतालों मे पीपीई किटस, मास्क, हाइड्रोएक्सी क्लोरोक्वीन तथा अन्य कन्जूमेबल्स आदि पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध है, वही लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओ के आपूर्ति की व्यवस्था की गई है दैनिक उपयोग के किसी सामग्री की जिले मे कोई कमी नही है वही गरीब मजदूरों परिवारों को फ्री भोजन उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की गई है। अन्य प्रदेश से लौटे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है तथा चेक पोस्ट स्थापित कर कडी निगरानी की जा रही है। आवश्यकतानुसार उन्हे क्वेरेन्टाईन किया गया है। आगे उन्होने यह भी अवगत कराया कि खाघ सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्रता पर्ची धारी उपभोक्ताओ को खाघान्न का वितरण मार्च, अप्रैल, मई का किया जा चुका है वही जिले के 31482 हितग्राही जिन्हे पात्रता पर्ची जारी नही हो सकी थी उन्हे प्रति हितग्राही 4 KG गेहू 1 KG चॉवल का नि: शुल्क वितरण एवं गरीब कल्याण योजना अंतर्गत माह अप्रैल, मई मे नि: शुल्क 10-10 Kg चॉवल का वितरण एवं लॉक डाउन मे फसे बेघर बेसहारा गरीब श्रमिको को नि: शुल्क खाघ् वितरण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे नि: शुल्क किया जा रहा है। गेहूं उर्पाजन हेतु 103 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये गये है उर्पाजन का कार्य चालू है। बैठक के दौरान सांसद श्रीजर्नादन मिश्रा ने राज्य मे फसे हुये मजदूरों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के संबंध मे चर्चा करते हुये कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मन्सानुसार ऐसे मजदूरों को वित्तीय सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये वही पूर्व मे जो बजारो का संचालन लॉकडाउन के दौरान किया गया था इसके संबंध मे चर्चा करते हुये निर्धारित किया गया कि 20 अप्रैल से बाजारो का संचालन लॉक डाउन आदेश में किया आंशिक संशोधन ,अति आवश्यक कार्यों को दी गई छूट, सभी स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष सहित कार्यात्मक कार्यों की अनुमति, कृषि, पशुपालन, डेयरी ,मछली पालन कार्य एवं सेवाओं में छूट, प्रतिष्ठान एवं व्यवसायिक सेवाएं, सामाजिक क्षेत्र सार्वजनिक उपयोगिता के कार्य, परिवहन एवं माल वाहन की लोडिंग अनलोडिंग, उद्योग एवं उत्पादन इकाइयां ,निर्माण गतिविधियों सार्वजनिक स्थानों के लिए दिशानिर्देश जारी, विनिर्माण कार्यालयों कारखानों प्रतिष्ठानों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश, सभी प्रकार की सेवाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा नियमों का पालन करना रहेगा अनिवार्य ,सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले किसी भी प्रतिष्ठान उद्योग को किया जाएगा शील।
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक मे कलेक्टर बसंत कुर्रे ने शासन की योजनाओं के व्यवस्था की जानकारी दी,रीवा जिले में अभी तक नहीं है कोरोना का कोई मरीज-कलेक्टर
सुरेन्द्र कुसमाकर"श्रीमाली"सम्पादक, कुंण्डेश्वर टाइम्स