दमोह – इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जहां शासन प्रशासन पुलिस,डॉक्टर,सफाई कर्मी,एवं अनेक समाजसेवियों द्वारा लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है एंव सतत् प्रयास किये जा रहे है कि किस प्रकार से हम अपने देशवासियों को इस विपदा से उभारें तथा तेज धूप में मूक पक्षी यहां वहां अपने लिए दाना पानी की तलाश करते हैं ऐसा कहा भी जाता है कि इस मौसम में इन पक्षियों के लिए व्यवस्था करना काफी पुण्य का कार्य होता है इस समय लाक डाउन में जहां इंसानों के लिए तो भोजन व अन्य सामग्री हरसंभव उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी ओर पक्षियों के लिए दाना और पानी का इंतजाम करने गौ पुत्र पंडित तुलसीराम तिवारी आगे आए हैं तथा उन्होंने सकल समाज से बेजुबान जीव जंतुओं के लिए अपने अपने घरों में दाना पानी रखने का आवाहन किया है तथा पेड़ पौधे एवं अपने घर के छत पर मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था भी कराई जा रही है जिससें पक्षी अपना पेट भर रहे हैं तथा गौ पुत्र पंडित तुलसीराम तिवारी ने बताया कि सनातन काल से चली आ रही हमारी हिंदू परंपरा के अनुसार पक्षियों को दाना एवं पानी की व्यवस्था करते आ रहे है इसी परंपरा को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी में लाक डाउन खुलते ही इस मुहिम को पूरे जिले में चलाया जाएगा तथा गौ पुत्र पंडित तुलसीराम तिवारी द्वारा यह इंतजाम किये जाएगा।