दूध व सब्जी की तरह पान बेचने का भी दिया जाए समय पान व्यवसायियों ने लगाई गुहार
सलेहा – नोबेल कोरोना वायरस महामारी जैसी घातक बीमारी ने देश विदेश एवं जिले के हर छोटे तबके के व्यवसायी व गरीब किसान एवं मजदूरों को झकझोर कर रख दिया है जोकि आज दिनांक तक की स्थिति में कुछ छोटे-मोटे लोगों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर खाने के लाले पड़ रहे हैं कुछ इसी तरह का मामला ग्राम पंचायत नयागांव की कटरा ग्राम से पान बरेजो को लेकर चौरसिया समाज के लोगों ने अपने पान की खेती के नुकसान को लेकर स्थानीय संवाददाता के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है की हमारे पान बरेजो में पान मंडी बंद होने एवं लॉक डाउन की वजह से लगभग एक एक किसान का लाखों का पान बरेजो एवं घरों में पान सड़ा गला पड़ा हुआ है क्योंकि लगभग 1 महीने से हमारे पान का बिजनेस बंद है इसलिए पान का काफी नुकसान हो चुका है इसी के चलते प्रदेश सरकार एवं जिला कलेक्टर से हम सब चौरसिया समाज का अनुरोध है की हमारी व्यथा को गंभीरता से लेते हुए सरकार तक बात पहुंचाई जाए और हमारे नुकसान की भरपाई करवाई जाए जिससे हम गरीब परिवारों के बच्चों का भरण पोषण हो सके जिसमें इन चौरसिया बंधुओं ने अपनी पीड़ा स्थानीय संवाददाता के सामने उजागर की जिसमे रामअवतार चौरसिया रजनीश चौरसिया लक्ष्मण चौरसिया नारायण चौरसिया संतु चौरसिया पप्पू चौरसिया भागीरथ चौरसिया भागीरथ चौरसिया प्रदीप चौरसिया अवलेश चौरसिया धनीराम चौरसिया रमेश चौरसिया कमलू चौरसिया हरिश्चंद्र चौरसिया छोटे चौरसिया लल्ला चौरसिया बबलू चौरसिया कपिल चौरसिया संदीप चौरसिया रितिक चौरसिया इंद्र प्रकाश चौरसिया परसोत्तम चौरसिया जय कुमार चौरसिया अखिल चौरसिया राहुल चौरसिया जितेंद्र चौरसिया भागचंद चौरसिया राजेंद्र चौरसिया इस प्रकार लगभग सैकड़ों की संख्या में चौरसिया बंधुओं ने अपना दुख व्यक्त करते हुए एवं अपने नुकसान की भरपाई करने का शासन से गुहार लगाई है।