राणापुर (झाबुआ)- देश मे वैश्विक महामारी कोरोना के चलते किऐ गए लाकडाउन उत्पन्न हुऐ बेरोजगारी का दंश झेल रहे दूसरे प्रदेशों में मे फंसे हजारों मजदूरों के सामने भूखे मरने की नौबत पैदा हो गई थी ऐसे मे मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा दूसरे प्रदेशों में फंसे मजदूरों को उनकी घर वापसी का सराहनीय कदम उठाया गया जिस कड़ी मे झाबुआ जिले अंतर्गत ग्राम पिटोल के बड़ी संख्या में गुजरात मे फंसे मजदूरों की घर वापसी सम्भव हो सकी है । वहीं विधायक कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र विक्रांत भूरिया द्वारा भी बाहर से आने वाले मजदूरों का मेडिकल परीक्षण करा कर उनकी व्यवस्था में अनुकरणीय सहयोग किया जा रहा है । सरकार एवं विधायक महोदय द्वारा किऐ जा रहे प्रयासों से गरीब मजदूरों के चेहरों पर कुछ राहत दिखाई पड़ रही है तो वहीं क्षेत्रीय जनो द्वारा उक्त कार्य की प्रसंसा की जा रही है ।