ब्राह्मण युवाओं ने सेवा दिवस के रूप में मनाई ब्रह्मकुलवैभव भगवान परशुराम जयंती,दमोह कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
540

हटा – भगवान परशुराम जी की जयंती पर ब्राह्मण युवाओं की सराहनीय पहल देखने मिली । वर्तमान में समूचे विश्व व देश में कोरोना महामारी से मानव प्रजाति हलाकान हो चुकी है और भारी जनहानि भी हुई है और देश में सभी जगह लॉगडॉउन लगा हुआ है मानव रक्षार्थ ब्रम्ह समाज सदैव अग्रणी रहा है तथा इस महामारी से निजात पाने व सहानुभूति स्वरूप सर्व ब्राह्मण समाज ने समस्त विप्र बन्धुओं से भगवान परशुराम जी की जयंती कार्यक्रम को रद्द करते हुये अपने घर पर ही पूजन अर्चन करने का आव्हान किया । इस आपदा की घड़ी में ब्राह्मण युवाओं ने सर्व ब्राह्मण समाज की आज्ञा का पालन करते हुये इसे सेवा दिवस के रूप में मनाने का उत्कृष्ट निर्णय लिया । जिसके तहत उन्होंने सिविल अस्पताल पहुँचकर इस महामारी के समय अपनी सतत सेवा दे रहे सभी डॉक्टर , कम्पाउंडर , व सफाईकर्मीयों का फूलमालाओं व श्रीफल भेंट करके धन्यवाद ज्ञापित किया । जिसके पश्चात उन्होंने एकलव्य वनवासी आश्रम पहुँचकर जरूरतमंद गरीब बच्चों को खाध सामग्री, राशन , सब्जी , तथा सेनेटाइजर ,मास्क वितरित किये व उनके साथ समय व्यतीत करके उनके अनुभव साझा किये । ज्ञात हो कि लॉक डाउन के प्रथम दिवस से ही दीपेश पटेरिया व उनकी टीम गरीब असहायों को खाने पीने की व्यवस्था में लगातार सक्रिय रहे हैं । गौरतलब है कि एकलव्य वनवासी आश्रम में जंगली क्षेत्रों के गरीब बच्चे रहते हैं जिन्हें वहाँ निःशुल्क रहने खाने की व्यवस्था होती है यह आश्रम लोगों द्वारा दिये गए दान पर ही संचालित होता है । इस अवसर पर पण्डित दीपेश पटेरिया आनन्द मोहन पटेरिया अतुल पन्या ब्रजेन्द्र कुसमयां सुशील व्यास बसन्त पचौरी मनीष कुसमयां आदि की मौजूदगी रही।

मोहन पटेल, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here