शहर के नजदीक आया बाघ, मनौर में दिखा बाघ,मनौर के पास किया बैल का शिकार लोगों में दहशत, सर्चिंग में जुटी पार्क प्रबंधन की टीम,पन्ना से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो दिनेश गोस्वामी के साथ राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट

पन्ना से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो दिनेश गोस्वामी के साथ राजेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट

0
1011

पन्ना। इन दिनों लॉकडाउन के चलते सड़कों में भीड़ कम है, ग्रामीण इलाकों में भी लोग घरों पर ही है। इसके अलावा पर्यटन गतिविधियां भी पार्क में बंद है। ऐसे में वन्यप्राणी भी जंगल की सीमा लांग कर रिहायसी इलाकों में पहुंच रहे हैं। बुधवार सुबह बाघ को शहर के करीब ग्राम मनौर की आदिवासी बस्ती के पास देखा गया। जहां दोपहर में उसने एक बैल का शिकार किया। बाघ को गांव के पास देखकर लोग खासे भयभीत नजर आए। गांव के निवासी सियाराम आदिवासी, नरेश आदिवासी, बृजरानी आदिवासी, सुनआ आदिवासी ने बताया कि बाघ की चहल कदमी से उनमें खासा डर है। ग्रामीणों को जंगल में महुआ आदि के लिए जाना होता है। अभी तक इस इलाके में बाघ नहीं था, लेकिन अब बाघ होने से लोग खासे डरे हुए हैं। लोगों ने बताया कि बाघ ने एक बैल को षिकार बनाया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी। देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी, आज सुबह से सर्चिंग जारी है। लेकिन अभी तक बाघ को यहां से खदेडा नहीं जा सका है। इस संबंध में जब पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डारेक्टर एसके भदौरिया से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि बाघ के गांव के पास होने की उनके पास कोई सूचना नहीं है। हो सकता है कि यह मामला बफर या अन्य वन मंडल का हो। इस लिए जानकारी प्राप्त कर ही कुछ कहा सकते हैं। गौरतलब है िकइस बाघ के आबादी के पास आने से लोगो में डर है। पार्क प्रबंधन को जल्द से जल्द बाघ को वापिस जंगल में भेजने के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here