शराब के नशे के सगे भाई ने मामूली विवाद पर भाई के पेट में चाकू से किया हमला…घायल गंभीर अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस..दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
927

लाकडाउन मे शराब दुकानें खुलते ही अपराधो मे इजाफा
दमोह – शहर के कोतवाली थाना के पथरिया फाटक मागंज वार्ड नं 4 अंतर्गत एक युवक के द्वारा अपने ही सगे भाई के लिए घरेलू विवाद के चलते चाकू मार देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पथरिया फाटक निवासी कुंजी अहिरवार पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 32 वर्ष को उसके ही सगे भाई बिलू अहिरवार ने शराब के नशे में विवाद करते हुए कुंजी अहिरवार के पेट में दनादन कई चाकू से बार कर दिए। घटना की जानकारी लगते ही पीड़ित के परिजन घायल युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है लेकिन घायल युवक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है।

पीड़ित के बड़े भाई ने बताया की कल से बिलू शराब के नशे में परिजनों को परेशान व मारपीट कर रहा था। जिसका विरोध करने पर दोनों भाइयों में झड़प हो गई और मामला मारपीट पर जा पहुंचा। जिसके चलते गुस्से में युवक ने अपने ही भाई के पेट में चाकू से कई बार कर दिए। और वह फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही सीएसपी मुकेश अबिद्रा, कोतवाली थाना प्रभारी एच आर पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बहरहाल पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। विगत 43 दिनों से शहर ही नहीं देश भर में वैध शराब का विक्रय होने से जहां घरों में लोग घुटन महसूस कर रहे थे तो वहीं कल से बाजार के समय में बदलाव किए जाने से और साथ ही वैध शराब की मध्यप्रदेश शासन के द्वारा स्वीकृति मिलने से जिन घटना क्रमो में गिरावट आई थी दो दिन से यह शराब के नशे में आलम पुनः प्रारंभ हो गया है यही कारण है कि कल से लगातार चोरी डकैती मारपीट जैसे घटना क्रम सामने आ रहे हैं। लॉकडाउन के चलते शहर ही नहीं देशभर में अवैध शराब का विक्रय तो चल ही रहा था जिससे की शराब विक्रेताओं ने दुकानों में पड़े स्टाक को दुगने और तिगने दामों में बेचा। एक ओर जहां लोग अवैध शराब मिलने से चोरी छिपे लुक छिप कर लिया करते थे लेकिन विगत दो दिन पूर्व से मध्यप्रदेश शासन के दिए आदेश के बाद अब लाल परी का असर सिर चढ़ कर बोल रहा है। जहां पुलिस प्रशासन भी इनके सामने पस्त नजर आ रहा है। शराब दुकानों खोने जाने से अब दिन व दिन घटनाओं में इजाफा होना साफ जाहिर होता दिखाई दे रहा है। बहरहाल जिला चिकित्सालय में घायल का इलाज जारी है साथ ही पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here