थांंदला (झाबुआ) आजाद अध्यापक शिक्षक संघ थांदला द्वारा विकास खंड कार्यालय थांदला पर उपस्थित होकर बीइओ दयाराम सोलंकी को श्रीमान आयुक्त महोदय जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें अध्यापक लोगों की कई प्रकार की समस्याएं जो निम्न प्रकार की है के संबंध में ज्ञापन दिया(1) जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ से 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके अध्यापकों के कर क्रमोन्नति आदेश दिनांक 28 -01 2020 को जारी हो चुके हैं किंतु आज दिनांक तक क्रमोन्नति वेतन प्राप्त नहीं हुआ ऐसे समस्त अध्यापकों को क्रमोन्नति वेतन इसी महा दिया जाए।
(2) प्रतिनियुक्ति वाले और बिना एम्पलाई कोड वाले अध्यापक को संविदा शिक्षक को गुरुजी एवं अन्य अध्यापकों के साथ प्रति महा वेतन का भुगतान किया जाए।
(3) 2015 की हड़ताल अवधि का वेतन आदेश हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं दिया गया।
(4) जैन अध्यापकों के एम्पलाई कोड जारी नहीं हुए हैं उनके डीडी ओ से एम्पलाई कोड जारी कर सातवें वेतन का भुगतान किया जाए इस प्रकार अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्ञापन बीइओ थांदला को दिया गया जिसमें जिला उपाध्यक्ष सुवाल बारिया, जिला सचिव जवान सिंह बारिया, ब्लॉक अध्यक्ष मिट्ठू सिंह गणावा, प्रवीण पणदा, मेतान डामोर, करण सिंह खोखर, उदय सिंह, तोलिया कतीजा, विजय मुणिया, दीपू डामोर, अनिल निनामा, हुरसिंह मेडा, राधुसिंह कतीजा, मसुल भूरिया आदि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गेंदालाल गणावा द्वारा दी गई।