वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रबुद्ध जन और कार्यकर्ताओं से बात की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभियान शुरू किया है,अभियान के तहत 8 जून को होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को संबोधित करेंगे,वही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी और जीतू सेन ने बताया कि आज उसी को लेकर आज थांदला विधानसभा में मध्यप्रदेश भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष में लिए गए ऐतेहासिक,जनहित में लिए फैसले और आमजन के लिए लागू की गई परोपकारी योजनाओं से आमजन का जीवन सफल हुआ है,ऐसी अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं से भारत की स्थिति अब आत्म निर्भर बनने लगी है,वही प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि भाजपा जो चुनावी उद्देश्य को लेकर उतरी थी उसका अक्षरस पालन प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने किया है और करेगी,भारत के आमजन ने भारत को विश्व गुरु का सपना जो देखा था उसकी भी परिकल्पना शुरू होने लगी है,कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के चलते जहाँ पूरा विश्व लड़ खड़ा रहा था वही भारत के आमजन की निगाहें देश के प्रधानमंत्री मोदी की तरफ थी,जिस दिन प्रधानमंत्री ने देश को आह्वान किया उस समय देश के राष्ट्र भक्तों ने मोदी के बताए नियमो का पालन किया,कई देश के प्रमुख भारत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे है और उसी के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन का प्रमुख भी भारत सरकार के मंत्री हर्ष वर्धन सिंह को बनाया ये हमारे लिए बड़े हर्ष की बात है गौरव की बात है,प्रबुद्ध जन को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शर्मा ने ये भी कहा कि हमे इस ऐतेहासिक एक वर्ष जिसमे क्रांतिकारी फैसले,जन योजनाओ से भरा पड़ा है उनका बखान हमको आमजन के बीच जाकर करना चाहिए,वीडियो कांफ्रेंस में जिला भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,पूरे कार्यक्रम के मुख्य सूत्र धार जिला आईटी संयोजक अर्पित कटकानी,अजय सेठिया,नावेद रजा,कुंदन विश्वकर्मा,मंडल अध्यक्ष बंटी डामर,पारस तलेरा, मनीष वाघेला, रमेश बरिया ,सचिन प्रजापति,कमलेश मचार,रूपसिंह बारिया सहित अनेक कार्यकर्ता और प्रबुद्ध जन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग का हिस्सा लेते हुए मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर बूथ स्तर पर योजनाओं का बखान करने की बात कही।जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,आईटी जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने बताया कि 10 जून को होने वाली पेटलावद विधानसभा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों को पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं पदाधिकारी संबोधित करेंगे।