रायपुर कर्चुलियान (रीवा) मुखबिर की सूचना पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा श्री चंचल शेखर, उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज रीवा श्री अनिल कुशवाहा महोदय एवं पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में ग्राम चोरगड़ी में ट्रक क्रमांक CG04JD 7277 जो आंध्र प्रदेश से गांजा लेकर रीवा की ओर आ रहा था जिसे घेराबंदी कर रोका गया । उक्त ट्रक में दो व्यक्ति बैठे थे पूछने पर अपना नाम सर्वेश सिंह नाई एवं सुरेश मरावी बताया जिन्हें हिरासत में लेकर उक्त ट्रक की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान ट्रक में 500 बोरी नमक एवं उसके नीचे छोटे-छोटे 59 बोरा गांजा पाया गया जिसकी तोल कराई गई तोल में कुल 18 क्विंटल 33kg जिसकी कीमत बाजार में 01करोड़ 30 लाख रुपए पाया गया। जप्त कर आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर कर्चुलियान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों से पूछताछ में गांजा विशाखापट्टनम विजयनगर आंध्र प्रदेश से लाना एवं इलाहाबाद ले जाना बताया गया है इसके पूर्व भी पिछले महीने उक्त माल इलाहाबाद ले जाने की बात कही गई है बारीकी से पूछताछ कर एवं फोन नंबरों के आधार पर उनके कनेक्शन से जुड़े और भी अपराधियों की पतासाजी कर कार्रवाई की जा रही है
आरोपियों का नाम :- 01. सर्विस सिंह नई पिता विक्रम सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी मलिकपुर आकोडिया थाना मंगल जिला कानपुर उत्तर प्रदेश 01. सूरज मरावी पिता देवराज मरावी घुंगरू 35 वर्ष निवासी पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़
जब्ती माल :- 18 क्विंटल जिसकी कीमत बाजार में 01करोड़ 30 लाख रुपए
मुख्य भूमिका :-
थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह थाना रायपुर कर्चुलियान , उनि . दीपक त्रिपाठी , उनि , दीपेंद्र सिंह परिहार , सउनि , राजभान सिंह , प्र.आर. 28 देवेन्द्र.प्र . आर . 472 हरीलाल , प्र . आर . 937 अभयराज सिंह . आर . 67 जयप्रकाश . आर . 128 रामायण , आर . 686 कौशलेंद्र , आर , 565 शशिकांत , आर . 639 रामनिवास , आर . 654 अखण्ड , आर . 554 रानबहोर , आर . 1128 विवेक . आर . 537 अशोक , आर . 1021 अखिल की सराहनीय भूमिका रही है ।