बिलासपुर ब्यूरो – छत्तीसगढ़ में शनिवार को 105 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं 81 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 913 हो गई है।
प्रदेश में शनिवार को 105 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिनमें रायपुर में 15, कोरबा, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 13-13, बेमेतरा से 11, दुर्ग से 9, महासमुंद व बिलासपुर से 8-8, कवर्धा से 5, जांजगीर-चांपा व बलरामपुर से 3-3, दंतेवाड़ा से 2, कोरिया व धमतरी सेे 1-1 मरीज शामिल है।
रायपुर में दो मरीज एम्स से मिले हैं। इनमें एक हॉस्टल वार्डन है। दूसरा संक्रमित सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद यहां 29 मई से इलाज करा रहा है। वहींअंबेडकर अस्पताल की जूडो की ड्यूटी कोविड अस्पताल माना में थी। मरीजों की इलाज के दौरान व संक्रमित हुई।
वहीं छत्तीसगढ़ के अलग अलग कोविड हॉस्पिटल से शनिवार को 81 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिनमें कबीरधाम से 17, बालोद से 11, रायपुर से 9, महासमुंद से 9, रायगढ़ से 9, राजनांदगांव से 9, कोरबा से 5, जशपुर से 5, गरियाबंद से 4, जांजगीर से 2, बलौदाबाजार से 1 मरीज शामिल है।