सीएससी संचालक द्वारा मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस,राजगढ़ से ब्यूरो लखन गुर्जर की रिर्पोट

0
523

जीरापुर :- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कामन सर्विस सेंटर संचालकों द्वारा अपने केंद्र पर आस पड़ोस के युवा वर्ग व नन्हे बालको के साथ योग दिवस मनाया गया , पूर्व वर्ष के भांति इस वर्ष भी 21 जून 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपने पर ही योग करवाया गया , कामन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अरविंद लववंशी व सतीश राठौर के नेतृत्व में जिले के सभी कामन सर्विस सेंटर पर योग दिवस मनाया गया, इसी बीच ब्लॉक जीरापुर के ग्राम पंचायत ब्राह्मण गांव में सीएससी वीएलवी निलेश मालवीय द्वारा अपने सीएससी सेंटर पर ही आस-पड़ोस के साथियों के साथ योग दिवस मनाया गया , व संचालक द्वारा बताया गया कि योगा करने से शरीर में तंदुरुस्ती एवं शरीर अच्छा रहता है इसलिए प्रतिदिन अपने आपको आधे घंटे का समय योगा को देना चाहिए । जिसमें सीएससी वीएलवी निलेश मालवीय , भोजराज , हंसराज, गिरिराज, अजय, अर्जुन, प्रशांत युवा वर्ग एवं बालकों द्वारा योग किया गया ।

लखन गुर्जर, ब्यूरो राजगढ़, म.प्र.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here