एजुकेट गर्ल्स ने गाँव मे जाकर बांटी राहत सामग्री,ग्राम कचलदरा पंचायत के 127 परिवारों को दी राहत सामग्री विधायक रहे मौजूद,कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मनीष वाघेला की रिर्पोट

0
832

झाबुआ। मेघनगर ब्लॉक में बालिका शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही संस्था एजुकेट गर्ल्स कोविड-19 महामारी में ग्रामीण क्षेत्रों में अपने सेवा कार्यो को निरन्तर जारी रखे हुए हैं। जनपद पंचायत सीईओ ने राहत सामग्री से भरे वाहनों को वितरण के लिए रवाना किया। एजुकेट गर्ल्स संस्था के फील्ड कॉर्डिनेटर श्रीमती सुमित्रा राजू मेडा, विनोद मकवाना, टीम बालिका विशाल कटारा द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया जिसमें अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, सरपंच पुनी भूरिया, मंत्री लीला चारेल, रोजगार सहायक सबुरिया भूरिया, कोटवार दिनेश भूरिया आदि ने उपस्थित होकर संस्था को धन्यवाद दिया। जानकारी देते हुए फील्ड कॉर्डिनेटर सुमित्रा ने बताया कि लॉक डाउन के समय से कोविड-19 की जागरूकता को लेकर भी संस्था ग्रामीण क्षेत्र में कार्य कर रही है । संस्था मूल रूप से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करती है, जिले में सरकार की मंशानुसार डिजिलेप कार्यक्रम, मनरेगा, गरीब कल्याण योजना आदि की जानकारी देते हुए उन्हें इसका लाभ मिले इसके भी प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here