थांदला में युवा कांग्रेस द्वारा वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि चीनी बहिष्कार किया,थांदला से ब्यूरो मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
700

भारतीय युवा कांग्रेस के झाबुआ जिला अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के निर्देश पर स्थानीय विधानसभा अध्यक्ष युवा नेता राजेश डामोर व प्रदेश सचिव मनीष बघेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने थांदला विजय स्तम्भ में भारत चीन बॉर्डर पर भारत माता के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए शहीद हुए देश के जाबांज वीर सैनिकों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रणबांकुरों की शहादत को नमन करते हुए कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन भी रखा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजेश डामोर, प्रदेश सचिव मनीष बघेल, नगर अध्यक्ष सुधीर भाबोर, पार्षद आनंद चौहान, असंगठित जिलाध्यक्ष कादर शेख, महेंद्र नागर, श्रीमंत अरोड़ा, हरीश पंचाल, कमालुद्दीन शेख, सुनील चरपोटा, रुसमाल मेड़ा, चतरू खोखर, शंकर डामोर, उदयसिंग डामोर, बबलू वसुनिया, मसूल भूरिया, मुकेश डामोर, मलसिंग भाबर, कान्हा डामोर सहित सरपंच, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, एनएसयूआई कार्यकर्ता आदि उपस्थित कांग्रेस के सदस्यों ने वीर सैनिक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here